सारण जिले में गये थे परीक्षा देने, घर लौटीं दो छात्रों की लाशें

0
183
मौत की सूचना के बाद विलाप करती मांं

छपरा। सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफ्दरपुर पेट्रोल पम्प के पास ट्रक की ठोकर से इंटर की परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार दो परीक्षार्थी की मौत हो गयी। घटना बुधवार दोपहर दो बजे की है। दफ्तदर पेट्रोल पम्प के पास सामने से आ रहे एक बालू लदी ट्रक ने ठोकर मार दी। एक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरे की अस्पताल जाने के दौरान।

मलिकाइन के पातीः बूझ जाईं मलिकार कि मन चंगा त कठौती में गंगा

- Advertisement -

डोरीगंज थानाक्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गाँव निवासी रंजीत कुमार के 17 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार एवं धुंधकारी राय के 17 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार छपरा के आर.एन सिंह इवनिंग कॉलेज से इंटर की परीक्षा देकर वापस बाइक से घर आ रहे थे कि द्फ्दरपुर पेट्रोल पम्प के पास सामने से आ रहे एक बालू लदी ट्रक ने ठोकर मार दी। इससे विक्की कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बुरी तरह जख्मी मिथुन कुमार की हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ेंः बाप ने 10 लाख रंगदारी नहीं दी तो 13 साल के बेटे को मार डाला

घटना से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने ट्रक को मुसेपुर चौक के पास ले जाकर  शव के साथ मुख्य पथ को जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुँची डोरीगंज एवं अवतार नगर थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर हॉस्पिटल भेज दिया। फिर भी लोगों ने रोड जाम किया।

यह भी पढ़ेंः बिहार-झारखंड से गहरा रिश्ता रहा प्रतिभा पुंज दीप्ति नवल का

विक्की एवं मिथुन जगलाल राय कॉलेज में इंटर के छात्र थे। मिथुन साइंस का छात्र था, जबकि विक्की आर्ट का छात्र था। मिथुन परीक्षा देने गया था और विक्की अपना सेंटर देखने गया था। परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों वापस घर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। विक्की भाई-बहनों में सबसे बड़ा था, वहीं मिथुन अपने भाइयों में सबसे छोटा था। दोनों पड़ोसी थे।

यह भी पढ़ेंः बिहार के मुजफ्फरपुर में 5 करोड़ का सोना व नकदी ले भागे बदमाश

- Advertisement -