बाप ने 10 लाख रंगदारी नहीं दी तो 13 साल के बेटे को मार डाला

0
728
जिस बच्चे की हत्या हुई, उसकी फाइल फोटो
  • अपराधियों ने गोली मार कर ले ली जान
  • घटना से गुस्साये लोंगों ने सड़क जाम की

नवादा। बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाने के थाली गांव में बिल्डिंग मटैरियल (छड़-सीमेंट) का व्यवसाय करने वाले रतन साहू के 13 वर्षीय पुत्र पीयूष को अपराधियों ने बीती रात 1 बजे के करीब गोली मार कर हत्या कर दी। 3 दिनों से पीएलएफआई नामक संगठन के कमांडर के द्वारा फोन पर उसके पिता से 10 लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी।

व्यवसायी ने इसकी सूचना रविवार को ही थाने को दी थी। पर, थाने ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान होकर व्यवसायी रतन साहू ने एसपी से मिल कर सारी घटना की जानकारी दी। तब जाकर एसपी ने थाने को कार्रवाई का आदेश दिया। तब तक देर हो चुकी थी। मंगलवार की रात अपराधियों ने थाली अवस्थित रतन साव के घर पर गोलीबारी शुरू कर दी। गोली चलने की जानकारी लेने के लिए बच्चे ने जैसे ही खिड़की खोल कर गोली चलने की आवाज सुनने की कोशिश की, उसके सिर में गोली लग गयी। गोली इतनी खतरनाक जगह पर लगी कि उसकी मौत हो गयी। वह नवादा के डीपीएस स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। वह अपने क्लास का मॉनिटर भी था।

- Advertisement -

मलिकाइन के पातीः बूझ जाईं मलिकार कि मन चंगा त कठौती में गंगा

एसपी हरिप्रसाद ने बताया कि रंगदारी मांगने वाले संगठन पीएलएफआई पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रजौली एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्रवाई दल का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ेंः बिहार-झारखंड से गहरा रिश्ता रहा प्रतिभा पुंज दीप्ति नवल का

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। बाद में पुलिस द्वारा कार्रवाई का भरोसा देने पर लोगों ने जाम हटाया।

यह भी पढ़ेंः बिहार के मुजफ्फरपुर में 5 करोड़ का सोना व नकदी ले भागे बदमाश

 

- Advertisement -