बिहार के बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने कई को कुचला, 6 की मौत

0
143
बेगूसराय में ट्रक से कुचलने से मरे लोगों के विलाप करते परिजन
बेगूसराय में ट्रक से कुचलने से मरे लोगों के विलाप करते परिजन

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में  नवटोलिया कोरिया गांव के समीप अनियंत्रित एक ट्रक ने आधा दर्जन लोगों को कुचल डाला। इनमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद सड़क जाम कर लोगों ने घंटों आवागमन ठप कर दिया।

यह भी पढ़ेंः जेल और बेल वाले लोग ही चौकीदार को दे रहे गालीः सुशील मोदी

- Advertisement -

शुक्रवार की संध्या मौत का कहर बन कर आये अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लगभग दर्जन भर लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इनमें से 6 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के उपरांत ट्रक गड्ढे में पलट गया।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस गरीबों को अब तक महज वोट समझती रही है: राजीव रंजन

घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजविंदु प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। नवटोलिया कोरिया गांव के समीप एसएच- 55 रहने के कारण प्रायः हादसे की आशंका बनी रहती है। पूर्व में भी ऐसी दुर्घटना हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः प्रा.लि. कम्पनी की तरह चलने वाली पार्टियों के वारिसों में जंगः सुमो

छपरा में लूट के 51 हजार रुपये व कट्टा-कारतूस के साथ दो गिरफ्तारः गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सारण  के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि दाऊदपुर थाना क्षेत्र के जैंतपुर बंगरा में मोटर जांच अभियान के क्रम में अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।  गत दिनों मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर  स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से रूपए निकाल कर ग्राहक सेवा केंद्र शीतलपुर के लिए ले जाये जा रहे 3 लाख 15 हजार रुपये दाऊदपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा चंवर के समीप अपराधियों ने गत दिनों लूट लिए थे। बरामद रकम उसी का ही हिस्सा है।

यह भी पढ़ेंः बिहार के थाने में सेंधमारी, चोरों के हाथ लगा शराब का कार्टन

यह भी पढ़ेंः आरक्षण पर गुमराह करने वालों की नहीं गलेगी दालः सुशील कुमार मोदी

- Advertisement -