बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सेमिनार आयोजित

0
231
कोलकाता के न्यू अलीपुर कालेज में याद किये गये बाबासाहब भीमराव अंबेडकर

कोलकाता। जयंती के अवसर पर कोलकाता में बाबासाहब भीमराव अंबेदकर को याद किया गया। न्यू अलीपुर कॉलेज के तत्वाधान में बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में एक दिन के सेमिनार का आयोजन किया गया। कॉलेज के एससी/एसटी/ओबीसी प्रकोष्ठ द्वारा यह आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जोगेशचंद्र चौधरी कॉलेज के हिन्दी विभाग की प्रोफेसर एकता हेला को विशिष्ट अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया था। उन्होंने इस अवसर पर बाबासाहब को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के साथ जो सामाजिक व सांस्कृतिक आंदोलन चल रहा था, उसके प्रमुख नेता भीमराव अंबेडकर ही थे। अंबेडकर ने ही देश के दलितों और वंचितों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया और उन्हें उनका सम्मान दिलाया।

- Advertisement -

सुश्री हेला ने कहा कि बाबासाहब कहने को दलितों के नेता थे, उनके विचार समाज के हर वर्ग में स्वीकार्य है। उन्होंने देश का संविधान बनाने में न सिर्फ महत्पूर्ण भूमिका निभायी, बल्कि समाज में सचेतनता लाने के लिए कई काम भी किये।

आयोजन की शुरुआत न्यू अलीपुर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जयदीप सारंगी के स्वागत भाषण से हुई। सेमिनार के दौरान बाबासाहब पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म का प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. डी. बेरा, श्रीमती डी. दास समेत कालेज के छात्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः

जगजीवन राम, जिन्हें कभी अगड़ों ने दुत्कारा, फिर बाबूजी कह पुकारा

इतनी कहियो जायिः निराला ने लिख दिया- बांधो न नाव इस ठांव बंधु

मोदी है तो मुमकिन है महंगाई पर नियंत्रण, मध्यवर्ग को राहत

बिहार के बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने कई को कुचला, 6 की मौत

नेहरू-कांग्रेस की गलतियों का नतीजा है कश्मीर समस्याः सुशील मोदी

शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद ही भाजपा से दरकिनार होने की इबारत लिखी

जिस कांग्रेस से कभी नाराजगी थी शत्रु को, उसी दर पर दे रहे दस्तक

बिहार में मुद्दों की भरमार, पर भुनाने में नाकाम रहा विपक्ष

बेटी के हाथ पीले करने की साध लिए चल बसा एक पिता

बिहार की राजनीति का  कंट्रोल रूम बन गया है वैशाली

बेगूसराय लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया

सुशील मोदी गलत बयान दे रहे हैं, आनंद माधव का आरोप

डबल इंजन की सरकार से बिहार के सभी घरों में पंहुची बिजलीः भाजपा

राजेंद्र माथुरः हिन्दी पत्रकारिता को नई धार देनेवाले व्यक्ति

बंगाल में BJP ने कसी कमर, 32 सीटें जीतने का किया दावा

जब प्यार किया तो डरना क्या..गाना तब हर जुबान पर था

कन्हैया कुमार के समर्थकों की भीड़ के कारण आवागमन घंटों ठप रहा

मलिकाइन के पाती आइल बा, लिखले बाड़ी- घर फूटे, गंवार लूटे     

- Advertisement -