घर से खेत के लिए निकली महिला का 28 दिन बाद शव बरामद

0
112
एनकाउंटर में कल कोलकाता के न्यू टाउन में मारे गये दो बदमाशों का आतंकी कनेक्शन उजागर हुआ है। बरामद बैग पर पाकिस्तान का पता लिखा है।
एनकाउंटर में कल कोलकाता के न्यू टाउन में मारे गये दो बदमाशों का आतंकी कनेक्शन उजागर हुआ है। बरामद बैग पर पाकिस्तान का पता लिखा है।
  • महिला 12 मार्च को घर से खेत के लिए निकली थी
  • पीड़ित पति ने 3 लोगों के विरूद्ध दर्ज करायी थी FIR

बिहारशरीफ (नालंदा)। घर से खेत के लिए निकली महिला का 28 दिन बाद शव बरामद हुआ। वह 12 मार्च से लापता थी। आशंका है कि अपराधियों ने महिला को अगवा कर मौत के घाट उतार शव को कुएं में फेंक दिया होगा। पुलिस ने बुधवार को सुल्तानपुर गावं के केवाला खंधा स्थित एक कुआं से महिला का शव बरामद किया।

शव मिलने के बाद लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। पुलिस ने शव की पहचान नगरनौसा थाना के बलधा गांव निवासी श्रवण कुमार चौधरी की पत्नी सुविधा देवी के रूप में की है। परिजनों ने बताया कि महिला 12 मार्च को घर से घास लाने के लिए खेत गई थी। जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो उठे और इसकी शिकायत स्थानीय थाना को दी। उनका आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना में 15 मार्च को तीन लोगों के विरुद्ध नामजद FIR दर्ज कराया गया।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः मलिकाइन के पाती आइल बा, लिखले बाड़ी- घर फूटे, गंवार लूटे

प्राथमिकी में पीड़ित पति श्रवण कुमार चौधरी ने गांव के ही रौशन कुमार, शैलेश गोप एवं ललन गोप पर पत्नी को अगवा कर लिए जाने का आरोप लगाया था। मृतका के पिता ने बताया कि पिछले महीने गांव के ही रौशन ने उनकी पुत्री और दामाद के साथ नशे की हालत में मार-पीट की थी। इसकी भी उसने थाने में शिकायत की थी। उसी केस में समझौता को लेकर आरोपी द्वारा दबाव बनाते हुए धमकी भी दी गयी थी।

यह भी पढ़ेंः कन्हैया कुमार के समर्थकों की भीड़ के कारण आवागमन घंटों ठप रहा

उनका कहना है कि आरोपियों द्वारा उनकी पुत्री का अपहरण उस वक्त कर लिया गया, जब वह घास लाने जा रही थी। अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी और शव को गांव से दूर कुआं में फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि मवेशी चरा रहे ग्रामीण जब कुएं के पास गए तो दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद कुएं में झांक कर देखा तो एक महिला का शव दिखाई दिया।

यह भी पढ़ेंः जब प्यार किया तो डरना क्या..गाना तब हर जुबान पर था

इसकी सूचना पर नगरनौसा थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, चंडी अंचल निरीक्षक दुर्गेश सिंह, करायपराराय थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, बीडीओ रीतेश कुमार, सीओ सुरेश प्रसाद पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कुएं से शव को बाहर निकाला। नगरनौसा थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए महिला की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि यह घटना संदेहास्पद है। एक मिले मोबाइल के जरिये पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ेंः बंगाल में BJP ने कसी कमर, 32 सीटें जीतने का किया दावा

- Advertisement -