BJP ने कहा- झूठ बोलने में राहुल ने सुप्रीम कोर्ट को भी नही बख्शा

0
374
बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजीव रंजन
बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजीव रंजन

पटना। BJP ने कहा- झूठ बोलने में राहुल गांधी ने कोर्ट को भी नहीं बख्शा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तोड़-मरोड़ कर पेश करने में Rahul Gandhi फंस गये हैं। राफेल को ले प्रधानमन्त्री मोदी के खिलाफ झूठ बोलने पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गाँधी से जवाब तलब किया है। इस पर चुटकी लेते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिना किसी जानकारी या सबूत के कुछ भी बोल देने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अपनी इसी आदत की वजह से आज सुप्रीम कोर्ट के शिकंजे में आ फंसे हैं। गौरतलब हो कि सीना ठोक कर झूठ बोलने को अपनी आदत बना चुके कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने झूठ से अब सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं बख्शा। याद करें तो पिछले कुछ दिनों से राहुल सुप्रीम कोर्ट का झूठा हवाला देते हुए लगातार अपनी सभाओं में प्रधानमंत्री मोदी पर कीचड़ उछाल रहे थे। जिससे आजिज होकर अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है।

यह भी पढ़ेंः दो दिनों में बिहार में दो हत्याओं से सनसनी, रुग्बी खिलाड़ी की हत्या

- Advertisement -

सुप्रीम कोर्ट ने इसे अपनी अवमानना मानते हुए राहुल को नोटिस जारी कर 22 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है। इसके अलावा कोर्ट ने यह साफ कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उसने इस तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि राफेल मामले को लेकर राहुल गांधी ने जो भी मीडिया और जनता से कोर्ट का नाम लेकर कहा, वह सरासर गलत तरीके से पेश किया गया है।

यह भी पढ़ेंः पहले चरण के वोट के बाद महागठबंधन हताशः राजीव रंजन

कोर्ट ने बताया है कि उनका फैसला सिर्फ याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश दस्तावेजों की स्वीकार्यता के कानूनी पहलू तक सीमित था। ज्ञातव्य हो कि सुप्रीम कोर्ट राफेल मामले में पहले ही मोदी सरकार को क्लीन-चिट दे चुका है, लेकिन कांग्रेस के युवराज फिर भी इस मसले पर लगातार झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः BSP सबसे अमीर पार्टी, खाते में जमा हैं 669 करोड़ रुपये

श्री रंजन ने आगे कहा कि कोर्ट के इस निर्णय के बाद अब राहुल जी बुरी तरह फंस गए हैं। यह सोचने की बात है कि जिस पार्टी से कभी महात्मा गाँधी और सरदार पटेल जैसे महापुरुष जुड़े थे, वह केवल वंशवाद के कारण आज किस दशा में पंहुच चुकी है। खुद भ्रष्टाचार के मामले में बेल पर बाहर रहने वाले राहुल गाँधी यह जान लें कि जनता अपने प्रधानमन्त्री पर पूरा भरोसा करती है और वह अपने इस तरह के कारनामों से उल्टे अपने पद और पार्टी की इज्जत लुटा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः लेवी नहीं दी तो नक्सलियों ने दाल मिल फूंक दी, धमकी भी दे डाली 

- Advertisement -