राहुल जी अपनी अलग-अलग अदाओं से रहते हैं हमेशा चर्चा में

0
461
बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में जनेऊधारी राहुल गांधी किसी मंदिर में दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। यह चुटकी ली पूर्व विधायक राजीव रंजन ने।
बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में जनेऊधारी राहुल गांधी किसी मंदिर में दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। यह चुटकी ली पूर्व विधायक राजीव रंजन ने।

राहुल गांधी हमेशा ही चर्चता में बने रहते हैं। कभी प्रधानमंत्री से गले मिलने को लेकर, तो कभी संसद में आंख मारने को लेकर। एक बार तो आलू की फैक्टरी लगाने की बात कह दी थी, तो इस बार आतंकवादी अजहर मसूद के नाम के साथ  जी लगा कर फंस गये हैं। ऐसा उनके साथ बार-बार क्यों होता है, बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार के. विक्रम राव। राव साहब ने अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट डाला है-

राहुल जी (Rahul Gandhi) ने हत्यारे आतंकी अज़हर को मसूद जी कह दिया। इस पर अनावश्यक बावेला उठ गया। प्रतीक्षारत प्रधानमंत्री का काशी नागरी प्रचारणी सभा के शब्दकोश से कोई पाला तो पड़ा नहीं। ना प्रयाग साहित्य सम्मेलन या देवघर विद्यापीठ से कोई साबका हुआ हो, जिससे पर्यायवाची या वर्तनी का सम्यक् बोध हो गया हो। मगर राहुल के सलाहकार तो “जी” शब्द के मायने समझते है, कि अल्ल (वंश) या पदवी के बाद जी लगाया जाता है, जो सम्मान और स्वीकृति का परिचायक होता है। अर्थात राहुल जी की जीभ फिसली नहीं है। बड़े अदब से उन्होंने आतंकी सरगना के नाम में जी लगाया है।

- Advertisement -

आख़िर वे अमेठी से सांसद है। लखनऊ कमिश्नरी का अमेठी भू-भाग है। इस अवध महानगरी में ताँगे वाले को भी “आप” से सम्बोधित किया जाता है। अदब और शउर का यही तक़ाज़ा है।

अब यहाँ कुछ शत्रुजन की चर्चा कर लें | अंग्रेज़ी लेखक फ़्रांसीसी क्वालिर्स ने कहा था कि मूर्ख का दिल उसकी ज़ुबान पर होता है। एक डॉक्टर भी ज़ुबान को ही जाँच कर दिमाग़ी हालत जान लेता है। पर इन सब नियमों से राहुल जी परे है। अज़हर मसूद उनकी नज़र में सम्माननीय है, क्यूँकि उसके अपराध के सबूत नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जमा नहीं कर पाये। अर्थात मसूद जी दोषी क्यूँ कहलाएँगे ?

यह भी पढ़ेंः ‘राजवंशीय’ लोकतंत्र के बढ़ते कदमों के बीच एक और चुनाव 

राहुल जी के पिताश्री श्री राजीव जी ने इंडिया गेट के पास एक आम सभा में कहा था कि “उनको (दुश्मनों को) नानी याद दिला दूँगा”। हालाँकि छटी का दूध अधिक माक़ूल होता। मगर बेटे की तरह ही राजीव जी का भाषा ज्ञान बहुत सीमित था। राहुल जी के चाचा जी, संजय गांधी जी ने कार्लटन होटल, लखनऊ (मार्च 1980) में कहाँ था “काग्रेस के कर्मचारियों को और कुशल होना चाहिये”। अर्थात कर्मचारी और कार्यकर्ता में भेद नहीं जान पाये तो यह संजय गांधी के अध्यापक (यदि कोई था तो) की अक्षमता है। लखनऊ की इसी सभा में इसी सम्भावित प्रधानमंत्री संजय गांधी ने कहा था की किसानो को खेत में अधिक चीनी पैदा करना चाहिये।

यह भी पढ़ेंः भाजपा को काबू में रखने की कला कोई नीतीश कुमार से सीखे

राजीव गांधी के असीम ज्ञान पर शरद जोशी में नव भारत टाइम्ज़ में (सम्पादक राजेंद्र माथुर के समय) लिखा भी था, कि ग्रामीणों द्वारा समस्या बताये जाने पर प्रधानमंत्री ने सिंचाई विभाग को आदेश दिया था की नदियों को किर्मिच की चादर से ढक दिया जाये ताकि गरमियों में भी पानी भरा रहे। राहुल जी की दादी जी के लिये चौधरी चरण सिंह ने कहा था “जिस दिन इंदिरा गांधी जौ और बाजरे में अंतर बता सकेंगी, मैं राजनीति से रिटायर हो जाऊँगा”। अर्थात दादी और पिता की बुद्धिमत्तता का सम्यक् निर्वाह करते हुए “जी” लगा कर मसूद को राहुल जी ने मौन स्वीकार्यता दे दी, तो कौन सा आसमान टूट पड़ा?

यह भी पढ़ेंः उलझी गांठें खोलने में पसीने छूट रहे बिहार में महागठबंधन के

इस संदर्भ में प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की घटना ताज़ी हो जाती है। रायबरेली की चुनावी सभा में अविरल हिंदी में बोल कर उन्होंने ग्रामीण श्रोताओं से पूछा था “क्या मैं विदेशी लगती हूँ” ? जवाब था “बिलकुल नहीं” |

राहुल जी अभिव्यक्ति तथा शब्द चयन में अपनी अनुजा के मुक़ाबले पिछड़े लगते है। अतः उनके समर्थक राहुल जी के लिये आरक्षण की माँग उठा सकते है। तुलनात्मक रूप से सागर तटीय पश्चिम भारतीय अहिंदी भाषी नरेंद्र दामोदरदास मोदी अगड़े दिखाई देते है।

यह भी पढ़ेंः ओमप्रकाश अश्क की पुस्तक- मुन्ना मास्टर बने एडिटर

फ़िलहाल यहाँ प्रश्न अगड़ा-पिछड़ा का नहीं है, वरन इल्म और शिक्षा का है। पैराशूट से राजनीति में उतरे हुए नेता लोग ऐसी हालत पैदा कर रहे है, जिससे भारत का भूगोल बिगड़ेगा, इतिहास भी। उत्तरदायित्व वोटरों पर है की नासमझ और जड़ मति के भरोसे राष्ट्र का भविष्य कभी ना छोडें। वरना तब तक एक जघन्य हत्यारा आदरणीय ही कहलाता रहेगा। उसके नाम के अंत में जी ही लगता रहेगा। (फेसबुक वाल से साभार)

ईमेल : k.vikramrao@gmail.com/ मो०: 9415000909

- Advertisement -