प्यार किया, संबंध बनाया, फिर युवती को गला रेत कर मार डाला

0
116
एनकाउंटर में कल कोलकाता के न्यू टाउन में मारे गये दो बदमाशों का आतंकी कनेक्शन उजागर हुआ है। बरामद बैग पर पाकिस्तान का पता लिखा है।
एनकाउंटर में कल कोलकाता के न्यू टाउन में मारे गये दो बदमाशों का आतंकी कनेक्शन उजागर हुआ है। बरामद बैग पर पाकिस्तान का पता लिखा है।

सासाराम। रोहतास जिले की पुलिस ने एक ऐसे रोमांचक मामले को उजागर किया है, जिसमें प्रेम, शारीरिक सबंध और फिर गला रेत कर युवती को मार डालने की बात है। 25 दिन पूर्व हुई युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। उधर डालमियानगर में अपराध नियंत्रण में विफलता पर नगर थानाध्यक्ष महेश कुमार को शुक्रवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। गला रेत कर हत्या मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को दबोच लिया और उसकी निशानदेही पर एक बैंक के सीएसपी संचालक को भी गिरफ्तार किया है।

इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ राज कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक शम्भू पाण्डेय पटना जिला के बिक्रम थाना क्षेत्र का है, जिसकी ससुराल धारुपुर में है। वह शहर के रेलवे स्टेशन के समीप अपने साला के मकान में रहता था। इसी बीच उसकी पत्नी की हत्या दीपावली के समय हो गयी। उसके बाद वह अकेले उसी मकान में रहने लगा।

- Advertisement -

एसडीपीओ के अनुसार वहां बगल में स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक धीरेंद्र कुमार रंजन उर्फ सुजीत से संपर्क हुआ। शम्भू के अनुसार सुजीत के माध्यम से युवती संपर्क में आयी।

उसने बताया कि वह युवती के साथ प्यार करने लगा और कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया। कुछ दिनों बाद से युवती इसे ब्लैकमेल करने लगी और शोषण करने लगी, जिसके कारण सुजीत से मिलकर उसकी हत्या की योजना बनायी। घटना में प्रयुक्त स्तूरा और नींद की गोली सुजीत ने ही दी थी। इसके बाद घटना के दिन शम्भू ने युवती को मोबाइल से फोन कर उसे अपने घर बुलाया। वह अपनी बहन के साथ आयी थी। उसकी बहन को बगल के कमरे में बिठा दिया और युवती के साथ अपने बेडरूम में शारीरिक संबंध बनाया और इसी क्रम में उसे आंख बंद करने को कहा।

जब युवती ने आंख बंद की तो तकिया के नीचे से स्तूरा निकाल कर उसकी को गर्दन रेत दिया। इस क्रम में वह चिल्लायी तो बगल के कमरे से उसकी बहन आ गयी और उसकी भी गर्दन रेत दी और भाग गया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इस कांड का तकनीकी, परंपरागत और गुप्त सूत्रों से अनुसंधान किया गया और कानूनी सलाह के लिए वकील से संपर्क करने आये इस हत्यारोपी को शहर के स्टेशन के समीप से ही गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ के अनुसार फरारी की अवधि में वह बिहार और प्रदेश के बाहर भी अलग अलग जगहों पर रहा।

बता दें कि 20 जनवरी को दिनदहाड़े दो युवतियों पर हमला के बाद एक युवती की मौत और दूसरी उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश था और लोग डरे सहमे थे। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे थे। घटना के भी संबंध में अलग-अलग चर्चा थी। पुलिस गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है।

थानाध्यक्ष लाइन हाजिर किये गएः डालमियानगर में अपराध नियंत्रण में विफलता पर नगर थानाध्यक्ष महेश कुमार को शुक्रवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी सत्यवीर सिंह के अनुसार शहर में अपराध नियंत्रण में विफलता को ले उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।

यह भी पढ़ेंः

प्रधानमंत्री बरौनी से बिहार की कई परियोजनाओं की रखेंगे नींव

काश, हर साल चुनाव होते! होने लगी है वादों-सौगातें की बरसात

शहीदों को श्रद्धांजलिः ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी

झारखंड में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10% आरक्षण की मंजूरी

बेटियों के लिए मुख्यमंत्री रघुवर की राय- पहले पढ़ाई, फिर विदाई

मुलायम ने नमो के बारे में वही कहा, जो महसूस कियाः सुशील मोदी

माया-अखिलेश को अब समझ में आयी प्रियंका गांधी की अहमियत

- Advertisement -