बेगूसराय में चेरिया बरियारपुर के पंचायत सचिव की हत्या

0
215
एनकाउंटर में कल कोलकाता के न्यू टाउन में मारे गये दो बदमाशों का आतंकी कनेक्शन उजागर हुआ है। बरामद बैग पर पाकिस्तान का पता लिखा है।
एनकाउंटर में कल कोलकाता के न्यू टाउन में मारे गये दो बदमाशों का आतंकी कनेक्शन उजागर हुआ है। बरामद बैग पर पाकिस्तान का पता लिखा है।

बेगूसराय (नंदकिशोर सिंह)। बिहार के बेगूसराय जिले के लोहियानगर ओपी थाना क्षेत्र के भारद्वाज गुरुकुल स्कूल के निकट खम्हार गांव निवासी रंजित सिंह के किराए के मकान में रह रहे मंसूरचक थाना क्षेत्र के साठा गांव निवासी स्वर्गीय सहदेव चौधरी के पुत्र सत्येंद्र नाथ चौधरी की हत्या शुक्रवार की सुबह लगभग 6.15 बजे गोली मारकर कर दी गयी। वे चेरिया बरियारपुर प्रखंड में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे। पत्नी का आरोप है कि उनके घर एक दाई काम करती थी, जिससे उनके पति के अवैध संबंध थे। उसे तील साल पहले हटा दिया था। उसने मेरे पति की निर्मम हत्या करायी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधी सुबह में उनके डेरे पर पहुंचे और उन्हें घर के बाहर बुलाना चाह रहे थे। पंचायत सचिव ने उक्त व्यक्ति की आवाज सुन कर स्वयं गेट खोला और उसे अंदर बुलाया। उसे कुर्सी पर बैठने के लिए कहा। पंचायत सचिव ने उसे चाय पीकर जाने की बात कही।

- Advertisement -

जब सचिव अपने किचन रूम की तरफ आगे बढ़ रहे थे। इसी बीच अपराधी ने दनादन उनके सिर में दो गोलियां दाग दीं। इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।  घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अपने बाइक को लेकर आराम से चलते बने। मृतक पंचायत सचिव 4 वर्षों के बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। उन्हें दो पुत्र और एक पुत्री हैं।

गोली की आवाज सुन कर घर में सोई उनकी पत्नी मधुबाला देवी दौड़ कर जब तक उनके पास  पहुंचीं, तब तक उनके पति  दम तोड़ चुके थे। घटना की सूचना पाकर लोहिया नगर ओपी अध्यक्ष रामप्रताप पासवान अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस ने  दो गोली के खोखे भी बरामद किये हैं।

इस घटना के संबंध में पूछने पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक पंचायत सचिव की पत्नी मधुबाला देवी के फर्द बयान को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मधुबाला देवी ने फर्द बयान में कहा है कि मेरे पति का नाजायज संबंध घर में एक काम करने बाली दाई के साथ  बहुत दिनों से था। उसका घर पन्हांस गाँव में ही है। उसने ही मेरे पति की निर्मम हत्या एक साजिश के तहत करायी है।

यह भी पढ़ेंः भोजपुरी फ़िल्म “भकचोन्हर” में एक्टर बनेंगे अमित कश्यप

यह भी पढ़ेंः यातायात नियमों का पालन डर से नहीं, अच्छे नागरिक के नाते करें

उन्होंने कहा कि जब उसके बारे में मुझे जानकारी मिली, तो मैंने उसे अपने घर में आने से तीन वर्ष पहले ही मना कर दिया था। इस हत्या के पीछे मेरा शक उसी पर है। उसने ही मेरे पति की निर्मम हत्या करायी है। फिलहाल पुलिस नामजद अभियुक्त महिला की गिरफ्तारी करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस घटना की छानवीन में जुटी है।

यह भी पढ़ेंः पुरषोत्तम से हारते नहीं तो गजल गायक नहीं बन पाते जगजीत सिंह

यह भी पढ़ेंः पैरों से लिख कर इंटर की परीक्षा दे रही है 16 साल की अंकिता

- Advertisement -