मुलायम ने नमो के बारे में वही कहा, जो महसूस कियाः सुशील मोदी

0
96
कोरोना संकट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने टेली कान्फ्रेंसिंग से 19 सत्रों में तकरीबन 27  घंटे तक बातचीत की।
कोरोना संकट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने टेली कान्फ्रेंसिंग से 19 सत्रों में तकरीबन 27  घंटे तक बातचीत की।

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने असलियत बयान किया है। अपने ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि सपा के शीर्ष पुरुष  मुलायम सिंह यादव ने पिछले 55 महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी के कामकाज देख कर बिना किसी लाग-लपेट के वही कहा, जो महसूस किया। उन्होंने माना कि यह सरकार सबका साथ लेकर सबका विकास करने का वादा निभाने में सफल रही। उनका बयान दुष्प्रचार में लगी मायावती, ममता बनर्जी, सोनिया गांधी और लालू प्रसाद को पूरी तरह एक्सपोज करने वाला है।

राबड़ी देवी पर कटाक्ष करते हुए श्री मोदी ने कहा कि बिहार की एक्सीडेंटल सीएम राबड़ी देवी को मुलायम सिंह जी का बयान इतना बुरा लगा कि वे एक बुजुर्ग नेता के विवेक पर सवाल उठा रही हैं। उन्हें तो अपने कम पढ़े-लिखे बेटे ही सबसे ज्यादा बुद्धिमान लगते हैं।

- Advertisement -

मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुलायम के बयान पर टिप्पणी की है कि वे अब बूढ़े हो चले हैं और उन्हें भूलने की बीमारी हो गयी है। वे क्या बोल रहे, उन्हें ही अब याद नहीं रहता। उनकी बातों पर गौर करने की जरूरत नहीं।

श्री मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस की सरकार बिहार को न सड़क दे पायी, न गांवों तक बिजली पहुंचा सकी। लाठी में तेल पिलाने वाले लालू प्रसाद आईटी का मजाक उड़ते रहे। एनडीए सरकार में तेज विकास और ढांचागत विकास से रोजगार के बढ़ते अवसर देख कर इनकी छाती फट रही है, इसलिए ये लोग पटना में मेट्रो रेल के 13411 करोड़ के प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने का भी स्वागत नहीं कर पा रहे हैं। बिहार को मेट्रो मिलना एक बड़ी उपलब्धि होगी।

- Advertisement -