वाराणसी में घाटवाक अभियान ने मील का पहला पत्थर गाड़ा 

0
269
  • हरेंद्र शुक्ला

वाराणसी।  सेहत बचाने, काशी के घाटों और गंगा से नेह लगाने तथा खत्म हो रहे बनारसीपन को फिर से जगाने के उद्देश्य से शुरु किये गये घाटवाक अभियान के आज एक वर्ष पूरे हो गये। अभियान को सराहने और इसमें हाजिरी दर्ज कराकर अभियान के पथिकों का उत्साह बढाने की गरज से सैकड़ों काशीवासी रविवार को घाटवाक में शामिल हुये और एक साक्षी के रुप में अपने हस्ताक्षर दर्ज कराया। यह घाटवाक तुलसीघाट से शुरु होकर राजघाट तक 84 घाटों की छवि निहारते हुये खत्म हुई।

जोश का आलम यह था कि जैसे जैसे घाटवाक के साथी आगे बढते गये टोले मोहल्ले की कतारे उनके साथ जुडती चली गई। शंकराचार्य घाट, शीतलाघाट, दशाश्वमेघ घाट, मीरघाट, पंचगंगा घाट, दुर्गा घाट रामघाट सहित कई अन्य घाटों पर क्षेत्रीय लोगों ने घाटवाक के बटोहियों का भावभीना स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं तथाअंगवस्त्ररो से लाद दिया। वहीं ताना-बाना ग्रुप की ओर से पंचगंगा घाट पर प्रस्तुत की गई कबीर की साखी के सागर में लोगों ने खूब डुबकी लगाई। इस कार्यक्रम में बच्चे, महिलायें, युवा, बुजुर्ग सहित सभी वर्गों के लोग शामिल रहे।

- Advertisement -

देवांश उर्फ देबू 8 वर्ष और 5 वर्षिया प्रार्थना उर्फ ब्यूटी जैसे बच्चों का तुलसीघाट से राजघाट तक 6 किमी की कठिन दूरी को नन्हें कदमों से नापने का हौंसला मिसाल बन गया। इसमें कई लोग ऐसे भी शामिल थे जिन्होंने काशी के 84 घाटों के बारे में आज पहली बार जाना और घाट किनारे की रौनक को पहली बार अपने हाथों में बटोरा। राजघाट पर घाटवाक के समापन पर अभियान के प्रणेता और बीएचयू अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो विजयनाथ मिश्र ने कहा कि बनारस के घाट, मंदिर और गंगा जी शहर की अनमोल थाती है। काशीवासियों के लिए यह दुनिया की अनमोल धरोहर है।

घाटवाक अभियान जैसे कार्यक्रम बदलाव के इस दौर में पसरते जा रहे सन्नाटें को तोडते हैं और हमें अपनी विरासत से मजबूती के साथ जोडते हैं। घाटवाक के वार्षिकोत्सव में सनातनी चिंतक स्वामी कृष्णकांत जी, बीएचयू भोजपुरी अध्ययन केन्द्र के निदेशक प्रो श्रीप्रकाश शुक्ल, बीएचयू समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो ए के जोशी, डीएवी कालेज के प्राचार्य डा दयाशंकर मिश्र दयालु, वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश प्रताप, लोकतंत्र सेनानी सरदार सतनाम सिंह, संजय भारद्वाज, चित्रकार डा शालू सिंह, इनरव्हील क्लब वाराणसी उदया की अध्यक्ष तनू शुक्ला, पत्रकार अकांक्षा श्रीवास्तव, भाजपा नेता रजनीश सिंह, जंत्रलेश्वर यादव, गोमती स्वच्छता अभियान जौनपुर के संयोजक गौतम गुप्ता, एयरो माडलिग फ्लाईग क्लब के अध्यक्ष तुलसी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को अब दलित, किसान व मुसलमान पर भरोसा

कांग्रेस का प्लान B, वैकल्पिक अवसर पर कर रही मंथन

बिहार के महागठबंधन में बराबर का हक मांग रही कांग्रेस

- Advertisement -