नीतीश ने चादरपोशी कर सुख, शांति और समृद्धि की दुआ मांगी

0
255

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना सिटी के मितन घाट स्थित सूफी संत हजरत सैय्यद शाह मखदूम मुनम पाक रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर चादरपोशी कर राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए दुआ मांगी। खानकाह के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनमी ने मुख्यमंत्री को दुआ करायी। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाबत पत्रकारों के पूछे गये सवाल पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए नीतीश ने कहा कि मनोहर पर्रिकर साहब की न सिर्फ गोवा, बल्कि देश भर में ख्याति थी।

यह भी पढ़ेंः बिहारी बाबू की जगह किसे मिलेगी, किसी को हरी झंडी नहीं

- Advertisement -

चादरपोशी के पश्चात मुख्यमंत्री ने महफिल-ए-शमां में भी हाजिरी दी और इबादत पर आधारित कव्वाली सुनी। मुख्यमंत्री खानकाह बारगाह-ए-इश्क तकिया शरीफ, मितन घाट पटना सिटी भी गये और वहां भी उन्होंने इबादत की।

यह भी पढ़ेंः घर-परिवार से दूर पहली बार साथियों संग ऐसे मना होली का त्योहार

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाबत पूछे गये सवाल पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मनोहर पर्रिकर साहब की न सिर्फ गोवा, बल्कि देश भर में ख्याति थी। पिछले कुछ समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी और उनका इलाज देश और विदेश में भी हुआ था। यह तो लगता ही था कि उनके लिए  काफी कठिन स्थिति है।

इस परिस्थिति में भी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा, यह अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि वैसे तो हर किसी को जो जन्म लेता है, उसका जाना निश्चित है, लेकिन इस तरह के व्यक्ति जब छोड़ कर चले जाते हैं तो वह बेहद दुःखद होता है। मेरे मन में और सब लोगों के मन में उनके प्रति एक सम्मान का भाव है। उनके प्रति हम अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने जो अपने राज्य में काम किया और देश भर में जो कुछ काम किया, वह हमेशा याद रखा जाएगा।

यह भी पढ़ेेंः विंटेज ब्यूटी के नाम से मशहूर हो गयी थीं शकीला 

- Advertisement -