बेकाबू बस ने छपरा में 2 घरों में टक्कर मारी, दर्जनभर जख्मी

0
287

छपरा। बिहार के सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के  श्यामचक मोड़ पर शनिवार की अहले सुबह अनियंत्रित शर्मा बस ने दो घरों में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 6 महिलाओं समेत एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद श्यामचक मोड़ पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जप्त कर घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घटना के संबंध में बताया जाता है कि शर्मा बस सीवान जिला के आंदर गांव से यात्रियों को लेकर पटना जा रही थी। श्यामचक मोड़ के समीप ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित हो गयी। बस ने धीरेंद्र कुमार एवं मथुरा साह के घरों में टक्कर मार दी। जिससे दोनों परिवार के घरों की दीवार ढह गयी। वहीं बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान बस में सवार एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

- Advertisement -

सभी घायल महिला-पुरुष सीवान जिला के निवासी बताए जाते हैं। घायलों में आंदर गांव निवासी हीरा चौधरी का पुत्र रमेश चौधरी, आह मोहम्मद का पुत्र सलमान, स्वर्गीय अखिल कुमार की पत्नी शकीला देवी, तेज प्रताप की पत्नी गीता देवी, एमएच नगर निवासी मोहम्मद असलम की पत्नी शाहजहां खातून, बाबू हसन की पत्नी बेबी खातून, मोहम्मद नसीम की पुत्री नेहा कुमारी, धीरेंद्र प्रसाद का पुत्र नवीन कुमार, हसनपुरा गांव निवासी महताब आलम की पुत्री मुसरफ परवीन आदि शामिल है। गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

55 लाख रुपये  के साथ नवादा से दो ठगों को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के नवादा से मिली सूचना के मुताबिक गुजरात व नवादा पुलिस ने जिले के वारिस अलीगंज में बाजार में शनिवार को छापेमारी कर गुजरात  से ठग कर लाए गए 55 लाख रुपए नकद के साथ दो ठगों को गिरफ्तार किया। गुजरात पुलिस  ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर उन्हें गुजरात ले गई। पकरी बरामा के एसडीपीओ श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि गुजरात के मोरबी जिले के व्यवसायी हितेन भाई पटेल से पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर नवादा जिले के हिसुआ थाना के सकरा गांव के निवासी गोपाल कुमार तथा शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाने के महमदपुर गांव के निवासी विपुल कुमार ने 1 करोड़ 69 लाख 55,000 रुपए ठग लिए थे।

यह भी पढ़ेंः नया कोई गुल खिलायेगा तेरा-मेरा मिलना, बसपा-सपा का गठबंधन

इस संबंध में गुजरात के मोरबी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी सिलसिले में गुजरात पुलिस नवादा पुलिस के सहयोग से मोबाइल सर्विलांस के आधार पर दोनों ठगों को वारसलीगंज बाजार के दो मकानों पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर 55 लाख रुपए, 33 एटीएम कार्ड लैपटॉप, मोबाइल फोन बरामद किए। इन इन ठगों द्वारा नवादा, नालंदा के साथ ही बिहार, झारखंड, गुजरात में साइबर क्राइम के जरिए बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा चुका है। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। शनिवार की शाम गुजरात पुलिस  दोनों ठगों को अपने साथ लेती गई।

यह भी पढ़ेंः बेगूसराय में अपराधियों पर आफत, मुठभेड़ में सुमंता समेत 3 ढेर

यह भी पढ़ेंः ‘कवलेजिया बलमुआ’ हुआ वायरल, अक्षरा की आवाज का चला जादू 

- Advertisement -