तरैया जदयू के प्रखंड अध्यक्ष  की हत्या, बचाने गए बेटों पर भी हमला

0
637
घटना की सूचना पाकर मृतक के घर पर जुटे ग्रामीण

तरैया (सारण)। बिहार के सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुकुन्दपुर गाँव में जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष की जमीनी विवाद में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। उनको बचाने गए दो पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक माधोपुर छोटा गाँव निवासी और तरैया जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष 52 वर्षीय मो. मनौवर हैं।

वे मुकुन्दपुर गाँव में शनिवार की सुबह अपना खेत देखने गए थे। वहाँ पहले से घात लगा कर बैठे उसी गाँव के सत्तार मियां और उनके पुत्रों ने लोहे के राड से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रखण्ड अध्यक्ष को बचाने गये उनके दो पुत्रों- बिट्टू और रिंकू राजा को भी मार-पीट कर घायल कर दिया गया। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः जन्मदिन के अवसर पर डा. राम मनोहर लोहिया की याद 

उपचार के लिए पटना ले जाने के दौरान दरियापुर में ही प्रखण्ड अध्यक्ष मो. मनौवर की मौत हो गयी। बेटे गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती हैं। हत्या के आरोपी मुकुन्दपुर गाँव निवासी सत्तार मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रखण्ड अध्यक्ष अपना खेत देखने मुकुन्दपुर गाँव गए थे। खेत में सरसों का बोझा रखा हुआ था। उसको हटाने को लेकर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष और उसी गाँव के सत्तार मियां के बीच कहा-सुनी होने लगी।

यह भी पढ़ेंः बिहार में महागठबंधन से आगे चल रहा एनडीए, कैंडिडेट घोषित

बाद में यह मार-पीट में बदल गयी। मार-पीट होने लगी और सत्तार मियां तथा उसके परिजनों ने लोहे के राड और बांस के लबेदे से मो. मनौवर के सर पर लगातार वार किया। इससे उनकी मौत हो गयी। हो-हल्ला सुन कर बचाने गये उनके दोनों पुत्र गंभीर रूप से घायल है।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एक आरोपी सत्तार मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः बीजेपी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से क्यों डरती है, ये हैं कारण

जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष का शव गाँव पहुँचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और हंगमा करने लगे। घटना स्थल पर पहुँचे थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के सामने ग्रामीण उग्र हो गये और हत्यारे को फाँसी की सजा दिलवाने की मांग करने लगे। घटना स्थल पर पहुँचे मशरख इंस्पेक्टर की गाड़ी को ग्रामीणों ने घेर लिया। इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि आप पुलिस की मदद करें और एफआईआर दर्ज करवायें। हम अवश्य उचित करवाई करेंगे। आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लेंगे। इस आश्वासन पर ग्रामीण शांत हो गये और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए के लिए छपरा भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः हिन्दी फिल्मों के रूपहले पर्दे की सर्वश्रेष्ठ मां निरूपा राय

- Advertisement -