गम और गुस्से से उबला बिहार, पुलवामा कांड के शहीदों को किया नमन

0
200

भाजपा नेताओं ने की सैनिकों पर हमले की निंदा, सदन से सड़क तक जताया शोक

पटना। पुलवामा कांड के खिलाफ पूरे बिहार में गम और गुस्सा साफ दिखा। जगह-जगह शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर शोक प्रकट करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह, राधामोहन शर्मा, प्रमोद चन्द्रवंशी, सुशील चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, नीतीश मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन आदि नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की। पटना की सड़कों पर युवाओं का आक्रोश साफ झलक रहा था। पांच हजार छात्रों ने एक साथ वीर शहीदों को दी श्रधांजलि दी और खून से हस्ताक्षर कर देश के प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजा। बिहार के जवान भी पुलवामा कांड में शहीद हुए हैं। एक पटना जिले के मसौढ़ी का है तो दूसरा भागलपुर का।

पटना के कारगिल चौक पर अदम्या अदिति गुरुकुल के संस्थापक गुरु डॉ एम रहमानवामा के नेतृत्व में 5000 छात्रों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीद सपूतों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से विनती की। इस अवसर पर छात्रों ने खून से हस्ताक्षर किए हुए स्मार पत्र को प्रधानमंत्री के नाम भेजा। श्रद्धांजलि सभा में एम सिविल सर्विसेज के मुन्ना जी, शशि कुमार सिंह, शशि शरण, अमरजीत झा, कुणाल कुमार कुणाल,  अफरोज सिद्धीकी, प्रदीप कुमार, अनूप नारायण सिंह समेत हजारों लोगों ने भाग लिया। भारत माता की जय, खून का बदला खून, देश से बड़ा कोई नहीं, शहीदों का सम्मान, खत्म हो पाकिस्तान जैसे नारों से नया टोला गोपाल मार्केट से लेकर कारगिल चौक तक का इलाका गूंजता रहा।

- Advertisement -

भाजपा नेताओं ने शोक जतायाः पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर शोक प्रकट करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह, राधामोहन शर्मा, प्रमोद चन्द्रवंशी, सुशील चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, नीतीश मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन आदि नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की। भाजपा नेताओं ने हमले को मानवता के ख़िलाफ़ बताते हुए कहा कि दुःख की इस घडी में आज पूरा देश हमारे वीर जवानों के साथ खड़ा है। इस दुखद घटना में बिहार ने भी अपने दो लालों- मसौढ़ी के संजय सिन्हा और भागलपुर के रतन ठाकुर को खोया है।

सबने कहा कि देश सेवा में शहीद हुए इन जवानों की शहादत बेकार नहीं जाने वाली। जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा इस दुख की घड़ी में चट्टानी एकता के साथ बलिदानी जवानों के परिवारों के साथ है। हमें अपने नेतृत्व और सरकार पर पूरा भरोसा है और हम उनके साथ पूरी तरह खड़े हैं।

इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि भारत की 130 करोड़ संख्या सरकार के साथ खड़ी है, और सरकार के आतंकियों के खिलाफ हर निर्णय पर अपनी मुहर लगाने को तैयार है। सरकार ने कारवाई शुरू करते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है तथा साथ ही आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना को खुली छूट भी दे दी है।

शहीदों को श्रद्धांजलिः बिहार विधान सभा में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा- ‘मेरा देश, मेरी जान है, मेरा गर्व है, अभिमान है/ और ये अभिमान है जिन्दा, क्योंकि सीमा पर वीर जवान हैं। जल हो, जमीन या आसमान, कभी झुके नहीं भारत की शान/ मेरे देश के जवान, तुझको शत-शत प्रणाम! ’’

श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान की सरजमीं से संचालित कट्टरपंथी इस्लामी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में 44 जवानों की शहादत के बाद जहां देश में गहरा रोष और शोक है, भाजपा और राजग सरकार ने अपने कई कार्यक्रम रद कर दिये, वहीं विरोधी दल के कुछ नेता इस विषम परिस्थिति में भी ओछी बयानबाजी कर रहे हैं। जिस वक्त राजनीति से ऊपर उठकर आतंकियों और उनके सरपरस्तों की निंदा करने में एकजुटता दिखानी चाहिए थी, कुछ लोग 56 इंच के सीने की बात कर अपने घटियापन का इजहार कर रहे हैं।  यही लोग सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने में भी  आगे थे।

उन्होंने कहा कि पुलवामा में भीषण आतंकी हमले के बाद ट्वीटर पर जो दो मुखर लोग चुप हैं, उनके नाम हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और राजद प्रमुख लालू प्रसाद। वे दोनों न जैश-ए-मोहम्मद की निंदा कर सकते हैं, न आतंकवाद के शिकार सुरक्षा बल और भारत सरकार के साथ खड़े होने का हौसला रखते हैं। संकट के समय ही पता चलता है कि असली दोस्त कौन है?

यह भी पढ़ेंः

प्रधानमंत्री बरौनी से बिहार की कई परियोजनाओं की रखेंगे नींव

काश, हर साल चुनाव होते! होने लगी है वादों-सौगातें की बरसात

शहीदों को श्रद्धांजलिः ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी

झारखंड में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10% आरक्षण की मंजूरी

बेटियों के लिए मुख्यमंत्री रघुवर की राय- पहले पढ़ाई, फिर विदाई

मुलायम ने नमो के बारे में वही कहा, जो महसूस कियाः सुशील मोदी

माया-अखिलेश को अब समझ में आयी प्रियंका गांधी की अहमियत

- Advertisement -