चुनाव के समय पेड न्यूज़ पर इस बार भी रहेगी पैनी नजर

0
137

बेगूसराय (नंदकिशोर सिंह)। हर बार की तरह इस बार भी चुनाव के दौरान अखबार की खबरों पर प्रशासन चौकस निगाह रखेगा। ऐसा इसलिए किया जायेगा कि कहीं कोई पेड न्यूज तो नहीं छप रहा। इस बारे में बेगूसराय के जिलाधिकारी ने बुधवार को बैठक की। जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने बुधवार को जिला समाहरणालय के कारगिल विजय सभागार भवन में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी अनुमंडल के एसडीएम, बीडीओ व वरीय सह नोडल पदाधिकारी के साथ एक अहम बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष आनंद को यह स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के समय अखबार में छपने वाले पेड न्यूज़ पर विशेष नजर रखेंगे।  साथ ही खबर छपते ही इसकी रिपोर्ट  उन्हें शीघ्र करेंगे।

उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रम जिले में बढ़ाना है और सभी एसडीएम और बीडीओ को यह निर्देश दिया कि नुक्कड़ नाटक, कला जत्था तथा प्रचार वाहन के द्वारा मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करना है, जिससे वह मतदान केंद्र तक आयें और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। बैठक की शुरुआत में डीएम ने सभी उपस्थित 28 विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी से कोषांग की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने यह जानना चाहा कि कोषांग की बैठक करायी गयी है या नहीं।

- Advertisement -

डीएम ने बैठक में निर्देश दिया कि सभी नोडल पदाधिकारी अपने-अपने कोषांग की बैठक शीघ्र करा लें और कर्मियों की जॉइनिंग भी करा लें। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कर्मियों की सूची तैयार कर ली गई है और निर्देशानुसार महिला कर्मियों का डाटा बेस अलग कर लिया गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीन के संबंध में हर मतदाता को जानकारी मिले, इसलिए जरूरी है कि हर गांव, चौक-चौराहे और हर मुहल्लों में ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया जाये। यह आवश्यक निर्देश है।

यह भी पढ़ेंः

चिता जलने से पहले जी उठी महिला, आखिर क्या हुई करामात

वाराणसी में तानसेन की तलाश में भटक रहा एक विदेशी वैज्ञानिक

झारखंड में 2019-20 के लिए 85429 करोड़ का बजट प्रस्ताव

तीन साल बाद भारत में सिर्फ 36% बूढ़े रह जाएंगे, 64% होंगे जवान

जयंती पर विशेषः फिल्मों के आलराउंडर खिलाड़ी विजय आनंद

देश में लूट होती रही और कांग्रेस सरकार देखती रहीः नरेंद्र मोदी

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने डीएम को जानकारी दी कि चुनाव के लिए जिले में गाड़ी की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर भी एक वाहन प्रबंधक कोषांग का शीघ्र ही गठन कर लिया जाएगा। डीएम ने डीटीओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव कराने के लिए किसी भी कीमत पर इस बार ट्रैक्टर वाहनों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। बैठक में डीडीसी कंचन कपूर, एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीईओ श्याम बावू राम तथा सभी एसडीएम, बीडीओ तथा विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -