भोजपुरी फिल्‍म ‘मजनुआ’ को लेकर एक्‍साइटेड हैं अक्षरा सिंह

0
608
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह

पटना। भोजपुरी फिल्‍म ‘मजनुआ’ को लेकर एक्‍साइटेड हैं अक्षरा सिंह। वे इनदिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में अक्षरा सिंह और रितेश पांडेय की जोड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही है। शायद यही वजह है कि उनमें एक्साइटमेंट ज्यादा है।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी पर दर्ज मानहानि के मुकदमे में सुशील मोदी की गवाही

- Advertisement -

भोजपुरी सिने इंडस्‍ट्री की सबसे लोकप्रिय फनकारा अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘मजनुआ’ को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं। वे इन दिनों फिल्‍म ‘मजनुआ’ की शूटिंग भी कर रही हैं, जिसमें उनके उभरते सितारे सिंगर-एक्‍टर रितेश पांडेय हैं और फिल्‍म को आशीष जी निर्देशित कर रहे हैं। अक्षरा की मानें तो इस फिल्‍म की कहानी बेहद आकर्षक और इंटरटेनिंग है। इसलिए मेरे लिए यह खास है। ऐसी फिल्‍में भोजपुरी सिनेमा की समृद्धि को आगे बढ़ाने का काम करेगी।

यह भी पढ़ेंः चुनाव खर्च बढ़ने के पीछे कुछ और कारण तो नहीं?

रितेश पांडेय भी फिल्‍म को लेकर काफी पजेसिव हैं। साथ ही अक्षरा‍ सिं‍ह के साथ काम करने को लेकर भी एक्‍साइटेड हैं। रितेश कहते हैं कि फिल्‍म ‘मजनुआ’ मेरे लिए कई मायनों में अहम है। फिल्‍म की कहानी ने मुझे बेहद प्रभावित किया है। इसके अलावा इंडस्‍ट्री की दिग्‍गज अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ स्‍क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। उन्होंने हम अभी सेट पर खूब मेहनत कर रहे हैं। अक्षरा सिंह के साथ मेरी केमेस्‍ट्री लोगों को बेहद पसंद आयेगी। वैसे मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है, मगर फिल्‍म ‘मजनुआ’ काफी अलग है। दर्शक हमारी फिल्‍म को जरूर पसंद करेंगे।

यह भी पढ़ेंः यू ट्यूब के बाद रानी चटर्जी  टिक टॉक वीडियो को पोस्ट करने लगीं

वहीं, अक्षरा सिंह के पीआरओ संजय भू‍षण पटियाला ने बताया कि फिल्‍म ‘मजनुआ’ के अलावा भी अक्षरा के पास कई प्रोजेक्ट हैं। साथ ही उनकी फिल्‍म ‘लव मैरेज’ जल्‍द ही रिलीज भी होने वाली है। उन्‍होंने बताया कि पटना जैसे छोटे शहर से आने वाली बेटी अक्षरा सिंह के अभिनय, गायन, स्टेज शो जैसी कलाकारी में कोई जवाब नहीं। अक्षरा जितनी प्रतिभाशाली अदाकारा हैं, उतनी ही सुरीली उनकी आवाज है। यही वजह है कि साल 2018 में अक्षरा का जलवा खूब देखने को मिला था और युवाओं के बीच खूब लोकप्रिय भी हुईं थी। तो रितेश पांडेय भी भोजपुरी बेल्‍ट में खूब सुने जाने वाले स्‍टार हैं। उनके अलबम भी खूब हिट हुए हैं। अब दोनों की जोड़ी फिल्‍म स्‍क्रीन पर जल्‍द ही फिल्‍म ‘मजनुआ’ में दिखने वाली है।

यह भी पढ़ेंः मोदी के कारण काशी तो कन्हैया के कारण बेगूसराय बनी है HOT

- Advertisement -