बिहार में कहीं हत्या, कही रेप, तो कहीं अगलगी में बाप-बेटा मरे

0
206
सारण जिले में आग लगने से बाप-बेटे की मौत
सारण जिले में आग लगने से बाप-बेटे की मौत

पटना। बिहार में कहीं हत्या, कही रेप, तो कहीं अगलगी में बाप-बेटा मरे। ये सारी वारदात पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के अलग-अलग जगहों पर दर्ज की गयी। सासाराम में गोली मार कर एक युवक की हत्या हुई तो सारण जिले के जनता बाजार थानांतर्गत जलालपुर गांव में अगलगी में बाप-बेटे की झुलस कर मौत हो गयी। सारण जिले के ही तरैया थाना थाना क्षेत्र में एक युवती से गैंग रेप कर अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में चार युक पकड़ कर जेल भेजे गये।

सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरी पंचायत के ग्राम दवनपुर में शुक्रवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अर्जुन कुमार उसी पंचायत के अदमापुर गांव के निवासी विजय सिंह का पुत्र बताया जाता है। मृतक की उम्र लगभग बीस वर्ष होगी। आशंका जताई जा रही है कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दवनपुर गांव में आई बारात में कुछ दोस्त अर्जुन को रात में उसके घर से बुला कर ले गए, जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा शव को गांव के ही एक खेत में फेंक दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस हत्या के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः बीजेपी के लिए चुनाव बहुत ही नाजुक दौर में पहुंच चुका है

सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के हरदासचक गाँव में एक युवती को चार युवक घर से उठा ले गये और एक सुनसान जगह पर ले जाकर न सिर्फ बारी-बारी से उसके साथ रेप किया, बल्कि उसका अश्लील वीडियो भी बना डाला। युवती की शिकायत के मुताबिक मनचलों ने उसे धमकी दी कि अगर किसी से कहा तो वीडियो इंटरनेट पर डाल देंगे। लड़की ने जिन लड़कों के नाम बताये, पुलिस ने उन्हें गिर्फ्तार कर जेल भेज दिया। घटना 25 अप्रैल की बतायी जाती है।

यह भी पढ़ेंः मोदी के कारण काशी तो कन्हैया के कारण बेगूसराय बनी है HOT

लड़की ने शिकायत की है कि घटना की रात वह अपनी फूस की झोंपड़ी में नानी के साथ सोयी थी। रात में चार युवक झोपड़ी काट कर घर में घुसे और उसका मुंह दबा कर उठा ले गये। घटना के बाद धमकी देकर युवकों ने उसे छोड़ दिया। वह रात में घर तो लौट आयी, लेकिन किसी से कुछ नहीं कहा। अगले दिन उसने नानी को पूरी कहानी सुनाई। तब जाकर परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। आरोपी युवक हरदासचक गाँव निवासी मंजूर आलम, सदाकत अंसारी, संजीत कुमार और डुमरी निवासी श्याम किशोर सिंह बताये जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः ELECTION खर्च दोगुना हुआ, पर वोटिंग की रफ्तार जस की तस

सारण जिले के ही जनता बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में शुक्रवार की आधी रात एक परचून की दुकान में आग लग गयी। दुकान में सो रहे पिता-पुत्र दोनों की मौत जलने से हो गई। दुकानदार जलालपुर निवासी 50 वर्षीय शेख नौशाद तथा उनका पुत्र 27 वर्षीय शेख इमरान दुकान को अंदर से बन्द कर सो रहे थे, तभी आग लगी। उनकी मौत दुकान के अंदर ही झुलस जाने से हो गई। मृतक नौशाद के छोटे पुत्र नदीम ने बताया कि आधी रात के वक्त लोगों ने सूचना दी कि आपकी दुकान में आग लग गई है। जब तक वे लोग वहां पहुंचते,  तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था तथा उसके अब्बू व बड़े भाई की मौत भी हो चुकी थी।

यह भी पढ़ेंः चुनाव खर्च बढ़ने के पीछे कुछ और कारण तो नहीं?

मृतक के पुत्र नदीम के अनुसार  दुकान में चोरी न हो, इसलिए उसकी रखवाली के लिए उसके अब्बू तथा बड़े भाई दुकान में बराबर ही सोते थे। आग लगने की वजह बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी बतायी जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ेंः बालू माफिया ने पिता-पुत्र की गोली मार हत्या कर दी

- Advertisement -