सौभाग्य योजना से 98% घरों में पहुंच गयी बिजलीः भाजपा का दावा

0
96
प्रधानमंत्री मोदी नरें

पटना। देश का चतुर्दिक विकास केंद्र सरकार का एकमात्र लक्ष्य है। बिजली के चलाई जा रही ‘सौभाग्य’ योजना ने 98 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। याद करें तो 2014 में जब एनडीए सत्ता में आया था तो देश के हजारों गांवों और करोड़ों घरों को आजादी के 70 वर्षों बाद भी बिजली जैसी मूलभूत सुविधा तक नहीं मिल पायी थी। पिछले साढ़े चार वर्षों में परिस्थितियों में एक क्रांतिकारी बदलाव आया है। केंद्र के प्रयत्नों से आज देश के सभी गांवों में बिजली पंहुच चुकी है और आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अब सभी घरों तक बिजली पहुंचाने के अभियान में दिन-रात जुटी हुई है। यह दावा बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने किया है।

उन्होंने कहा कि बिजली सुविधा से वंचित देश के करोड़ों घरों तक इस सुविधा को निःशुल्क पंहुचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही ‘सौभाग्य’ योजना ने 98 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है और बहुत जल्द ही बाकी बचे 2% घरों तक भी इस सुविधा का विस्तार कर दिया जाएगा।

- Advertisement -

इस योजना का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो पैसों की कमी के चलते अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं ले पाए हैं। याद करें तो चंद महीने पहले बिहार भी इसी योजना से लाभान्वित हो 100% विद्युतीकृत राज्यों में शुमार हो चुका है। अब सिर्फ राजस्थान, असम, छत्तीसगढ़ और मेघालय के कुछ घरों में बिजली पहुंचाना बाकी रह गया है। इस पर आज बिजली की गति से ही काम हो रहा है।

मिसाल के तौर पर राजस्थान में 99.11 प्रतिशत, असम में 96.45 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 99.64 प्रतिशत और मेघालय में 85.27 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। सरकार के काम करने की गति को देखते हुए देश के सभी घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्यय 31 मार्च, 2019 तक पूरा हो जाने की उम्मीद की जा रही है। उसके बाद भारत का नाम भी 100% विद्युतीकृत राष्ट्रों में शुमार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों परिवारों को विकास की मुख्य धारा से सीधा जोड़ने वाली यह योजना सरकार के कार्यशैली को भी दिखाती है। अब योजनाएं लक्ष्य से भटकतीं नहीं, बल्कि तय समय या पहले ही पूरी होती हैं।

- Advertisement -