बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां बेपटरी, 7 मरे, 27 जख्मी

0
196

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के महनार-हाजीपुर रेल खण्ड पर  रविवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ। यहां हाजीपुर-शाहपुर पटोरी रेल खंड पर सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास जोगबनी से आनंद विहार आ रही 12487 सीमांचल एक्‍सप्रेस के 11 डिब्‍बे पटरी से उतर गए। पूर्व मध्‍य रेलवे के जनरल मैनेजर एलसी त्रिवेदी के अनुसार हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। हादसे में 27 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। सभी को हाजीपुर सदर हॉस्पिटल और पीएमसीएच भेज गया है।

सोंनपुर डीआरएम ने बताया कि सभी बोगियों में फंसे यात्रियों को निकाल लिया गया है और इलाज के लिए भेजा गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।। हादसे के बाद रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की है। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे पर रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि पटरी टूटने की वजह से रेल दुर्घटना हुई है। घटनास्‍थल पर  जीएम, डीएम, एसपी, एनडीआरएफ और अन्‍य बचाव दल के लोग पहुंचे हैं। साथ ही रेलवे के बड़े अफसर और पुलिस-प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे।

- Advertisement -

रेलवे ने हादसे के बाद लोगों के लिए हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इनमें सोनपुर का 06158221645, हाजीपुर का 06224272230 और बरौनी का नंबर 0627923222 है। पटना के नंबर 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234 हैं। हादसे पर बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और झारखंड के सीएम रघुवर दास ने दुख जताया है। बिहार के सीएम ने प्रशासन को सभी तरह की तत्काल मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

एडिशनल डायरेक्‍टर जनरल पीआर (रेल) स्मिता वत्‍स शर्मा का कहना है ‘मौजूदा समय में हम राहत और बचाव कार्य पर पूरा ध्‍यान दे रहे हैं। रेलवे एक्‍सीडेंट मेडिकल वैन भी डॉक्‍टरों के साथ मौके पर मौजूद है। एनडीआरएफ की भी दो टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं। यह हादसा हाजीपुर-शाहपुर पटोरी रेल खंड पर सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास अल सुबह करीब 3:58 बजे हुआ है। ट्रेन जोगबनी से आनंद विहार आ रही थी। 9 कोच पटरी से उतरे हैं। सीमांचल एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं।

12487 अप सीमांचल एक्सप्रेस हादसे के मृतकों में इंद्रा देवी 60 वर्ष पति योगेन्द्र यादव पता अप्राप्त, इलाचा देवी 60 वर्ष पति नरसिंह यादव ग्राम बलुआही खगडिया, सुदर्शन त्यागी, शमशुद्दीन आलम 25 वर्ष पिता जलालुद्दीन आलम, अंसार आलम 21 वर्ष  पिता झोस आलम, सैदम खातून 45 वर्ष  बंगाल के नूरी नगर है।

घायलों के नाम- अजय मंजुमदार 62 वर्ष पिता जयवीर किशोर मंजुमदार बंगाल बालूघाट, विमल घोष पिता दीपेंद्र घोष रायगंज देवीनगर बंगाल, तरुण महथा 60 वर्ष पति अरुण महथा दक्षणि देवांगपुर बंगाल, सफिलकुल शेख पिता समसुल शेख बंगाल, बिंदा देवी 42 वर्ष पति डौली पालम ज्यूरी मोड़ दिल्ली, प्रमोद ठाकुर 40 वर्ष पिता दशरथ ठाकुर भागलपुर, एफ सी कुमार मंडल 25 वर्ष पिता सुरर्ष मंडल लालवनगंज किशनगंज, विनीता देवी पति गिरधारी चौधरी बेगुसराय, मो जहीरुद्दीन 51 वर्ष पिता मो अज़हर अठधाप मालदह बंगाल, सुमन कुमार  41 वर्षपिता सच्चिदानंद लाल दास सहरसा, गिरधारी चौधरी 73 वर्ष पिता स्व चंद्रकांत चौधरी बेगुसराय, अरविन्द मंडल 30 वर्ष पिता संतोष मंडल बथानी किरमपुर बेगुसराय, रंजन देवी 45 वर्ष पति रविन्द्र सिंह बखरी बेगुसराय, प्रमोद मंडल 30 वर्ष पिता शशि मंडल मिरपुरराज अहमदावाद, सीता देवी 40 वर्ष पति राम उदगार सिंह बखरी बेगुसराय, हेमलता देवी 50 वर्ष पति संजय सिंह, बखरी बेगुसराय, अन्नू सिंह 39 वर्ष पति राज कुमार सिंग बखरी बेगुसराय ,चन्दा देवी 45 वर्ष पति विनोद कुमार गुप्ता c-2 116 पालम नई दिल्ली, सविता देवी 30 बर्ष  c -2 116 पालम नई दिल्ली, पूजा गोहराय 31 वर्ष पति ज्योतिमय भतरबिहार कटुला नई दिल्ली। इन सबो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कराया गया है। घायलों में बिंदा देवी 42 कैली,पवन अग्रवाल 49 बालू घाट, एहतशाम पिता बसीरुद्दीन 25 दगरपार, देपर घोष 55 दीपी नगर ,मागन कुमार 21 वर्ष पिता पूजय शर्मा पूर्णिया, उर्मिल देवी 55 वर्ष पति अशोक ओझा कटिहार, सोनू कुमार 34 वर्ष पिता महेश कुमार अरवल राजस्थान, धर्मपाल लम्बा 34 वर्ष  पिता शंकर लम्बा सीकर राजस्थान, संयुक्ता देवी 60 वर्ष पति बीरो यादव गोगरी जमालपुर, वसंती देवी 60 वर्ष पति कांग्रेस यादव गोगरी जमाल भी शामिल हैं।

सुशील मोदी ने रेल हादसे पर जताया दुख

हाजीपुर के पास सीमांचल एक्स. के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जताते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पीएमसीएच और एनएमसीएच को अलर्ट कर दिया गया है। पीएमसीएच में घायलों के इलाज के लिए तत्काल 20 बेड को सुरक्षित कर दिया गया है। श्री मोदी ने आज पटना में रैली का आयोजन करने वाली कांग्रेस से अपील की है कि सड़कों को बधारहित रखें, ताकि घायलों को लेकर आने वाली एम्बुलेंस जाम में नहीं फंसे।

- Advertisement -