फिल्‍म ‘इंक्रेडिबल इंडिया’ से वैशाली घोष को हैं काफी उम्‍मीदें

0
447

मुंबई। बांग्ला से हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री तक का सफर पूरा करने वाली अभिनेत्री वैशाली घोष जल्‍द ही फिल्‍म ‘इंक्रेडिबल इंडिया’ में नजर आयेंगी। फिल्‍म में राजपाल यादव, वैशाली घोष, अली खान, मुश्‍ताक खान, विसल देसाई, प्रशांत पुंडिर और रमेश गोयल मेन लीड में होंगे। इस फिल्‍म से वैशाली को काफी उम्‍मीदें हैं। वे कहती हैं कि फिल्‍म ‘इंक्रेडिबल इंडिया’ एक बेहतरीन प्रोजेक्‍ट है, जिसका मैं हिस्‍सा हूं।

वह बताती हैं कि इस फिल्‍म में मेरा किरदार काफी मजबूत है, जिसे मैं पर्दे पर पूरी शिद्दत से जीना चाहती हूं। इसके लिए मैंने तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी हैं। हालांकि फिल्‍म की शूटिंग अगले साल यानी 2019 के फरवरी में शुरू होगी।

- Advertisement -

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘इंक्रेडिबल इंडिया’ का निर्माण आर.आर. फिल्‍म्‍स के बैनर तले किया जा रहा है। इसके निर्माता राज राजपूत सिंह हैं। मैं उनके साथ काम करने को लेकर एक्‍साइटेड हूं। वे एक बेहतरीन सब्‍जेक्‍ट पर कमाल की फिल्‍म बना रहे हैं। वहीं, फिल्‍म की निर्माता रेणुका राज राजपूत सिंह हैं। यह बॉलीवुड की एक तरह से अभूतपूर्व फिल्‍म होने वाली है, जिसमें 64 कलाकार नजर आयेंगे। इनमें बॉलीवुड के कई नामचीन चेहरे भी शामिल हैं। ऐसे में सभी को अपना सौ फीसदी परफॉर्मेंस देना किसी चैलेंज से कम नहीं है। वहीं, अभी हाल ही में फिल्‍म ‘इंक्रेडिबल इंडिया’ का कैलेंडर भी लांच किया गया है।

वैसे अगर बात वैशाली घोष की करें तो वे काफी मंजी हुई अदाकारा हैं। बांग्ला सिनेमा में लंबे वक्‍त तक अपनी छाप छोड़ने के बाद उन्‍होंने साल 2014 में बॉलीवुड की ओर रूख कर लिया और चर्चित धारावाहिक तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा से हिंदी इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू किया। उसके बाद से लेकर आज तक वे कई हिंदी धा‍रावाहिक और फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं और अब वे फिल्‍म ‘इंक्रेडिबल इंडिया’ में बेहद महत्‍वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ेंः नदिया के पार की गुंजा उर्फ साधना सिंह फिल्मों में फिर नजर आयेंगी

यह भी पढ़ेंः कुणाल सिंह की भोजपुरी फिल्‍म ‘चोर मचाये शोर’ का ट्रेलर आउट 

फिल्‍म ‘इंक्रेडिबल इंडिया’ की कहानी मोहम्‍मद अतीक ने लिखी है। गीतकार खालिद भाटी और संगीतकार आसिफ जाकिर हैं। कार्यकारी निर्माता अवधेश वर्मा हैं। डीओपी हमेंत पटेल हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। एक्‍शन रियाज सुल्‍तान का है। इस फिल्‍म की कमाई का 25 फीसदी हिस्‍सा देश के शहीदों व किसानों को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः जानिए क्यों चर्चा में है प्रिंस सिंह राजपूत की फिल्म इंडियन विराज

यह भी पढ़ेंः सबको पछाड़ आगे निकली दुल्हन चाहीं पाकिस्तान से पार्ट 2

- Advertisement -