आग ने ली दो मासूमों की जान, सात घर भी जल कर खाक

0
86
आग लगने से सारण में सात घर स्वाहा
आग लगने से सारण में सात घर स्वाहा

छपरा। आग ने ली दो मासूमों की जान, सात घर भी जल कर खाक। घटना सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पानापुर धेनुकी मनिया नटटोली में हुई। मंगलवार की दोपहर आग लगने से सात घरों समेत दो बच्चों की जलने से मौत हो गयी। आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते-देखते सात घर स्वाहा हो गये। दो बच्चे भी जिंदा जल गये।

यह भी पढ़ेंः राजीव गांधी पर मोदी का बयान भाजपा पर कहीं भारी न पड़ जाये

- Advertisement -

चिलचिल्लाती धूप और तेज हवा की वजह से सभी लोग अपने-अपने घरों में सोये थे। तभी आग ने अचानक से अपना रौद्र रूप ले लिया। बड़े लोग आग की गर्मी महसूस करते ही अपने-अपने घरों से निकल कर बाहर भागने लगे। वे अपने बच्चों और सामनो को बचाने का प्रयास करने लगे।

यह भी पढ़ेंः क्या भारतीय जनता पार्टी की हालत इस बार चुनाव में पतली हो गयी है

इसी बीच किसी ने थाना और अग्निशमन केंद्र को सूचना दी। सूचना पाकर सीओ, थाना प्रभारी, पीएचसी का एम्बबुलेंस तथा अग्निशमन वाहन के साथ पहुंचे। लेकिन सब व्यर्थ साबित हुआ। टीमल नट की सात वर्षीय पुत्री नन्दिनी कुमारी तथा पाँच वर्षीय पुत्र आशिक कुमार की जल कर मौत हो गयी। बच्चों को बचाने के प्रयास में माँ-बाप भी बुरी तरह से झुलस गये हैं। उनको इलाज के लिए पीएचसी पानापुर लाया गया, जहाँ डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ेंः वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

उनके जले हुए बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया। टीमल नट और रेखा देवी के मात्र दो ही बच्चे थे, जिनकी जलने से मौत हो गयी। रेखा देवी तीन माह की गर्भवती है। जिनके घरों में आग लगी है, उनमें टीमल नट, वैद नट, भीम नट के घर शामिल हैं। जिनके बथान व भुसौल जले हैं, उनमें सुरेन्द्र भगत, जितेन्द्र भगत, रमेश भगत, पुलिस भगत का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ेंः मदर इंडिया ने राजेंद्र कुमार को एक्सिडेंटल से मशहूर हीरो बनाया 

यह भी पढ़ेंः क्या आप जानते हैं कि चर्चित साहित्यकार मुद्राराक्षस भी चुनाव लड़े थे

- Advertisement -