पहले शापिंग की और फिर पंखे के हुक से लटक आत्महत्या कर ली

0
217

पटना। मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने बुधवार की शाम चार बजे के आसपास स्कॉर्फ की मदद से पंखे  के हुक से लटक कर खुदकुशी कर ली। सुसाइट के दौरान उसके पैर के घुटने तक का हिस्सा जमीन से सटा हुआ था। हॉस्टल वॉर्डन ने पुलिस के साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा। इस दौरान घटना स्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम पहुंची। मामला बुद्धा कॉलोनी के राय जी पथ स्थित मनी अपॉर्टमेंट के कंपाउड में बने सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल का है। आत्महत्या से पहले वह सहेलियों संग शापिंग करने गयी थी।

धनबाद के गोमो की रहने वाली छात्रा चार महीने पहले मेडिकल की तैयारी करने के लिए पटना आई थी। वह बुद्धा कॉलोनी स्थित सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल में सेकेंड फ्लोर पर रूम लेकर रहती थी। उसने बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित एक कोचिंग एडमिशन लिया था। एक माह पहले कोचिंग में हुए टेस्ट में भी वह अच्छा नंबर पाई थी। तीन भाई-बहनों में वह मंझली थी। दो साल पहले अच्छे नंबरों से उसने प्लस-टू पास किया था। इसकी वजह से प्राइवेट फर्म में उच्च पद पर कार्यरत उसके पिता राजकुमार चौधरी ने उसे तैयारी के पटना भेज दिया।

- Advertisement -

दोपहर में खरीदारी, शाम को आत्महत्या

छात्रा बुधवार को सुबह कोचिंग की पढ़ाई करने के बाद हॉस्टल लौट आई थी। वह हॉस्टल में बने कैंटीन में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। दो दिन पहले ही उसकी रुममेट हॉर्निया का आपरेशन कराने के लिए घर गई थी। लगभग दो बजे दोपहर में हॉस्टल रहने वाली एक लड़की और वॉर्डन की बहन शबनम के साथ बोरिंग रोड पर मार्केट गई थीं। डेढ़ घंटे मार्केटिंग करने के बाद वह साढ़े तीन बजे हॉस्टल वापस आ गई। हॉस्टल की बालकनी में उसने दोस्तों के साथ बैठकर चाय पी और कुछ देर तक बातचीत की।

4 बजे वह अपने कमरे में चली गई और रुम को अंदर से बंद कर लिया। 20 मिनट के बाद भी जब वह रूम से नहीं निकली तो शबनम ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। उसने खिड़की से अंदर झांका तो छात्रा स्कॉर्फ की मदद से पंखे के हुक से लटकी हुई दिखी। शबनम ने शोर मचाया। इससे वॉर्डन के साथ हॉस्टल के संचालक और आसपास के लोग भी इकट्‌ठा हो गए। वॉर्डन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को पंखे के हुक से नीचे उतारा।

सर फंदे में और जमीन से सटा था पैर

छात्रा का शव का आधा हिस्सा पंखे के हुक से और पैर घुटने तक जमीन से सटा हुआ था। पास में ही मेज और सुसाइट करने वाले जगह से कुछ दूर पर बेड लगा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि उसे मारकर फंदे से लटका दिया गया है क्योकि फंदे  पर लटकने के दौरान वह दर्द से बचने के लिए बेड या मेज का सहारा भी ले सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने के लिए घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही उसको मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। छात्रा ने अंतिम वाट्सअप मैसेज अपने किसी को दोस्त को 4.11 बजे किया था।

यह भी पढ़ेंः 

मुजफ्फरपुर दुष्कर्म में सीबीआई ने दाखिल किया चार्जशीट

गोलियों की गड़गड़ाहट से थर्राया रोहतास का बरुना गांव

किसान और कर्ज माफी के मुद्दे पर ही अब चुनाव लड़े जाने की तैयारी

राम जी ने भाजपा को बनाया तो कहीं बिगाड़ भी न दें सारा खेल

 

- Advertisement -