सासाराम में स्कूली छात्रों के घायल होने पर लोगों ने ट्रक फूंका

0
100

सासाराम। रोहतास दरीगाँव थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क पर ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में स्कूली छात्रों के घायल होने के बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर ट्रक में आग लगा दी। घटनास्थल पर पहुंचे सासाराम एसपी राजेश कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आक्रोशित भीड़ कुछ सुनने को तैयार नहीं थी।

घटना स्कूल की छुट्टी होने के बाद सड़क के किनारे छात्र खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी ट्रैक्टर और ट्रक में टक्कर हो गई। ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 4 बच्चे दब गए। घायलों में चिंतामनपुर गांव निवासी विकास कुमार, धनकढ़ा गांव निवासी मिथिलेश कुमार, गांधी कुमार और चंदन कुमार घायल हो गए। घटना ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुई।

- Advertisement -

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। ग्रामीणों को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। घंटों बाद स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया। घायल सभी छात्र संत अन्ना विद्यालय के हैं।

नक्सली व उसके सहयोगी गिरफ्तारः कैमूर पहाड़ी के धंसा गांव में तीन दिन पूर्व महिला वार्ड सदस्य दुलारी देवी को अपराधियों ने हथियार के बल पर घर से 50 हजार रुपए की लूट की थी। इसका मामला रोहतास थाना में वार्ड सदस्य ने दर्ज कराया था। सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा मोहन सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ एवं रोहतास पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर पूर्व नक्सली चुनमुन उरांव उर्फ पंकज उरांव कुबा, उपेंद्र उरांव मेनका लातेहार झारखंड तथा चार संदिग्ध अभियुक्त राजेंद्र उरांव कपूर पुट्ठी, कमलेश उरांव कूबा, राजेश उरांव कुबा तथा मुन्ना उरांव कूबा को गिरफ्तार कर सभी छह अभियुक्तों को जेल भेज दिया। श्री सिंह ने बताया कि चुनमून उरांव पूर्व में भी नक्सली कांड में पांच साल जेल खटकर आ चुका है और उसका साथी उपेंद्र झारखंड लातेहार का नक्सली है। दोनों बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में प्लानिंग कर रहे थे, तभी सीआरपीएफ एवं रोहतास पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर सभी छह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस अवसर पर रोहतास थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर गुंजन कुमार, सीआरपीएफ शिव कुमार दास, धर्मवीर कुमार जितेंद्र यादव अवकाश दास समेत दर्जनों बल मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः रोहतासः आपसी झगड़े में भाई ने की भाई की गला दबाकर  की हत्या

- Advertisement -