बालू माफिया ने पिता-पुत्र की गोली मार हत्या कर दी

0
133
एनकाउंटर में कल कोलकाता के न्यू टाउन में मारे गये दो बदमाशों का आतंकी कनेक्शन उजागर हुआ है। बरामद बैग पर पाकिस्तान का पता लिखा है।
एनकाउंटर में कल कोलकाता के न्यू टाउन में मारे गये दो बदमाशों का आतंकी कनेक्शन उजागर हुआ है। बरामद बैग पर पाकिस्तान का पता लिखा है।
  • पूर्व में भी दो सहोदर भाइयों की हुई थी हत्या
  • घटना दीपनगर थाना के नदिऔना गांव में हुई

बिहारशरीफ (नालंदा)। बालू माफिया ने पिता-पुत्र की गोली मार हत्या कर दी। पूर्व में भी दो सहोदर भाइयों की हत्या कर दी गयी थी। घटना नालंदा जिले के दीपनगर थाना के नदिऔना गांव में हुई। जिले में बेलगाम हुए अपराधियों ने महादलित टोला में धावा बोल सोये पिता-पुत्र को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से परिजनों व गांव में कोहराम मच गया। यह घटना गुरूवार की रात दीपनगर थाना क्षेत्र के नदिऔना गांव में हुई।

पीड़ित परिजनों ने बताया कि रात में विशुनदेव मांझी घर के बाहर खाट पर सोये हुए थे तथा पुत्र आनन्दी मांझी जमीन पर सोया हुआ था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने हथियार के साथ गांव के महादलित टोला में हमला बोल दिया तथा दोनों पिता-पुत्र को गोलियों से भून दिया।

- Advertisement -

घटना के आधे घंटे बाद सूचना पर दीपनगर पुलिस दल-बल के साथ उक्त गांव पहुंची, जहां खून से लथपथ दोनों पिता-पुत्र को सदर अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने बताया कि टोला के पास अवैध रूप से बालू माफिया द्वारा नदी घाट से आये दिन बालू निकासी की जा रही थी।

पुलिस व खनन विभाग को अवैध रूप से बालू निकाले जाने की शिकायत भी की गई थी। इसके बावजूद न विभाग कुछ कर पाया और न स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई कर सकी। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व मृत व्यक्ति ने बालू माफिया का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी जमीन से ट्रैक्टर नहीं ले जाया जाये। विरोध करना पिता-पुत्र को महगा पड़ गया और अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस व खनन विभाग को खुली चुनौती दे डाली।

यह भी पढ़ेंः स्वीमिंग जानते तो सोन नदी में नहीं डूबते 3 बच्चे, हो गयी डेथ

इधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी नीलेश कुमार, सदर डीएसपी इमरान परवेज सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ नदिऔना गांव पहुंचे तथा मामले की जांच करते हुए पीड़ित परिजनों से पूछताछ की तथा उक्त गांव में पुलिस कैम्प करने का आदेश दिया। एसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि 30 मार्च 2017 को दो सहोदर भाइयों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आज भी मृतक फग्गू मांझी व श्री मांझी के परिवार दहशत के साये में जीने को विवश हैं। वहीं पीड़ित परिजनों की मानें तो पूर्व में हुई दो भाइयों की हत्या व शिकायत के बाद पुलिस सचेत होती तो यह घटना नहीं होती।

यह भी पढ़ेंः ‘चोर मचाए शोर’ की कहावत चरितार्थ कर रही है कांग्रेसः सुमो

- Advertisement -