पांच लाख वोटों से जीत कर रिकॉर्ड दर्ज करेंगे कन्हैया कुमार : धनंजय

0
395
कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार

बेगूसराय। पांच लाख वोटों से जीत कर रिकॉर्ड दर्ज करेंगे कन्हैया कुमार। लोकसभा के इस चुनाव में पूरे हिन्दुस्तान में वे सर्वाधिक वोटों से जीतने का रिकार्ड बनायेंगे। जो सांसद सबसे अधिक वोटों से चुनाव जीत कर रिकार्ड दर्ज करेगा, उसका नाम कन्हैया कुमार होगा और वह सीट बेगूसराय होगी। उक्त बातें गुरुवार को अमन समिति के संयोजक एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय कुमार सिन्हा ने चेरिया बरियारपुर विधानसभा के अन्तर्गत बभनगामा गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।

यह भी पढ़ेंः मोदी के कारण काशी तो कन्हैया के कारण बेगूसराय बनी है HOT

- Advertisement -

बभनगामा में आयोजित नुक्कड़ सभा में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए धनंजय ने कहा कि बेगूसराय में कन्हैया कुमार आम जनता के विराट महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं। लोग जाति, धर्म एवं पार्टी से ऊपर उठ कर कन्हैया कुमार का समर्थन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः ELECTION खर्च दोगुना हुआ, पर वोटिंग की रफ्तार जस की तस

उन्होंने कहा कि अब तो जदयू का केन्द्रीय नेतृत्व भी अप्रत्यक्ष रूप से कन्हैया कुमार के समर्थन में खड़ा हो गया है। गुरुवार को जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह के हरे रंग पर बैन करने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। केसी त्यागी ने कहा है कि गिरिराज सिंह कुछ भी अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। चुनाव आयोग को उनके चुनाव लड़ने पर बैन लगा देना चाहिए। त्यागी ने चुनाव आयोग की भी निंदा की एवं कहा कि चुनाव आयोग के दिखाने के दांत अलग हैं और खाने के अलग।

यह भी पढ़ेंः चुनाव खर्च बढ़ने के पीछे कुछ और कारण तो नहीं?

केसी त्यागी के बयान पर हर्ष जताते हुए अमन समिति के संयोजक एवं आप नेता धनंजय ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि जदयू ने थोड़ी देरी तो जरूर की, पर फिर भी समय पर ही असलियत को वे पहचान गये। धनंजय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद नेत्री राबड़ी देवी के उस बयान का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने गिरिराज सिंह को कालिया नाग कहा था। धनंजय ने कहा कि इस कालिया नाग को कन्हैया कुमार ही विषमुक्त करेंगे।

यह भी पढ़ेंः बालू माफिया ने पिता-पुत्र की गोली मार हत्या कर दी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में गिरिराज सिंह द्वारा मंच से दिये गये साम्प्रदायिक बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये धनंजय ने कहा कि आम जनता के विराट महागठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के विपक्ष में खड़े दोनों गठबंधनों के लोग बेगूसराय को साम्प्रदायिक रंग में ढालना चाहते हैं। बैडमिंटन के खेल में कॉर्क को जिस तरह दोनों तरफ से खूब ऊपर उछाल-उछाल कर जमाया जाता है, उसी प्रकार कन्हैया के विपक्षी गठबंधनों के लोग दोनों तरफ से बयानों को उछाल-उछाल कर साम्प्रदायिकता का बैड-गेम जमाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार के रहते हुए बेगूसराय को किसी भी परिस्थिति में साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने नहीं दिया जायेगा। धनंजय ने कन्हैया कुमार के पाँच लाख से भी अधिक वोटों से जीत दर्ज करने की उम्मीद जताते हुए सभा में उपस्थित लोगों से भी कन्हैया को समर्थन देने की अपील की।

यह भी पढ़ेंः स्वीमिंग जानते तो सोन नदी में नहीं डूबते 3 बच्चे, हो गयी डेथ

- Advertisement -