बेगूसराय लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया

0
268
महागठबंधन प्रत्याशी तनवीर हसन के नामांकन में जुटी लोगों की भीड़
महागठबंधन प्रत्याशी तनवीर हसन के नामांकन में जुटी लोगों की भीड़

बेगूसराय (नन्दकिशोर सिह)। बेगूसराय लोकसभा सीट से सोमवार को राजद प्रत्याशी तनवीर हसन ने पर्चा दाखिल किया। भाजपा के गिरिराज सिंह पहले ही कर चुके हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) उम्मीदवार कन्हैया कुमार मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। मुख्य मुकाबला इन्हीं प्रत्याशियों के बीच माना जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः शैलेश मटियानी को हममें से कितने लोग जानते हैं?

- Advertisement -

तनवीर हसन के नामांकन के दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की थी। चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती थी। सुरक्षा व्यवस्था की कमान सदर एसडीएम  संजीव कुमार चौधरी,  सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी कुंदन सिंह व टाउन थाना प्रभारी त्रिलोक कुमार मिश्र संभाले हुए थे। नामांकन के छठे दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

यह भी पढ़ेंः बिहार की राजनीति का  कंट्रोल रूम बन गया है वैशाली

महागठबंधन से राजद प्रत्याशी तनवीर हसन ने दोपहर 1.45 बजे नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान बछवारा के विधायक रामदेव राय, बेगूसराय नगर की विधायक अमिता भूषण, बखरी के विधायक उपेंद्र पासवान, तेघड़ा के विधायक वीरेंद्र कुमार, साहपुर कमाल विधायक श्रीनारायण यादव के पुत्र ललन यादव, राजद नेता सुधीर यादव, राजद जिला अध्यक्ष अशोक यादव, महिला राजद नेत्री कांति सिंह, राजद की वरिष्ठ प्रदेश नेत्री उर्मिला ठाकुर, बखरी क्षेत्र के जिला पर्षद सदस्य झुन्ना सिह  मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः बेटी के हाथ पीले करने की साध लिए चल बसा एक पिता

नामांकन कर तनवीर हसन जब कलेक्ट्रेट से  बाहर निकले तो उन्हें चारों तरफ से  मीडिया के लोगों ने घेर लिया और महागठबंधन के प्रत्याशी से सवाल पूछे। सवाल का जवाब देते हुए प्रत्याशी तनवीर हसन ने कहा कि हम जिन मुद्दों की लड़ाई लड़ रहे हैं, उनमें पहला मुद्दा है अपने देश की हिफाजत करना और दूसरा मुद्दा है देश के संविधान की रक्षा करना। इसके अलावा देश के सभी शोषित-पीड़ित व निस्सहाय गरीब लोगों की रक्षा करना मेरी प्रमुखता है।

यह भी पढ़ेंः बिहार में मुद्दों की भरमार, पर भुनाने में नाकाम रहा विपक्ष

इसके पूर्व नामांकन करने के लिए तनवीर हसन अपने समर्थकों के साथ खुली जीप पर ट्रैफिक चौक के पास सवार हुए और अंबेडकर चौक, कचहरी चौक होते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास पहुंचे। वहां से उतर कर वह सीधे कलेक्ट्रेट ऑफिस में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपने प्रस्तावकों को साथ में लेकर पाँव पैदल पहुंचे। इस दौरान जुलूस में राजद, कांग्रेस और हम के झंडे लिये कार्यकर्ता  कलेक्ट्रेट के बाहर कैंटीन चौराहा पर खड़े थे। राहुल, लालू, जीतन राम और रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी के  मुकेश सहनी के नाम के नारे लगा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः जिस कांग्रेस से कभी नाराजगी थी शत्रु को, उसी दर पर दे रहे दस्तक

सोमवार को ही दूसरे  निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नगर थाना क्षेत्र के सहजानंद  नगर के रहने वाले सौरभ कुमार ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तीसरे प्रत्याशी मटिहानी प्रखंड के बागडोब गांव निवासी बहुजन मुक्ति पार्टी के मकसूदन पासवान और चौथे प्रत्याशी मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र गौरव कुमार ने अपराहन 3 बजे से पहले अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार के समक्ष दाखिल किया।

यह भी पढ़ेंः शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद ही भाजपा से दरकिनार होने की इबारत लिखी

- Advertisement -