बड़ा हादसा होने से बचा, भोजपुर में दो जगह रेल की पटरी चटकी

0
255
  • आरा व बिहिया स्टेशन पर चटकी पटरी
  • रेलवे ने तुरंत दुरुस्त कर दी चटकी पटरी

आरा। दानापुर रेलमंडल के आरा व बिहिया रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार को रेलवे ट्रैक में दरारें आ गयीं। इसकी सूचना मिलते ही रेल प्रशासन हरकत में आ गया। रेल कर्मियों की तत्परता से जल्द ही पटरी को दुरुस्त कर दिया गया। इससे बड़ा हादसा टल गया। समय रहते पटरी दुरुस्त हो जाने से ट्रेनों के परिचालन पर भी असर नहीं पड़ा।

जानकारी के अनुसार आरा रेलवे स्टेशन के लूप लाइन की पटरी चटकी हुई थी। करीब साढ़े दस बजे उस पर राहगीरों व कर्मियों की नजर पड़ी और प्रबंधन को जानकारी दी गयी। जानकारी मिलते ही पीडब्लूआई की टीम पहुंची और बीस मिनट में पटरी को दुरुस्त कर दिया गया। वहीं शाम को  बिहिया स्टेशन के पास ट्रैक में दरार आ गई।

- Advertisement -

इस सूचना से रेल कमियों में हडकंप मच गया। बताया जाता है कि बिहिया स्टेशन व पश्चिमी क्रांसिंग के बीच डाउन लूप लाइन में दरार आ गयी। इसे किसी राहगीर ने देखा तो तत्काल सूचना सहायक स्टेशन मास्टर को दी। आनन-फानन में रेल विभाग ने प्लेट लगा कर ट्रैक को दुरुस्त कर दिया।

यह भी पढ़ेंः कोशी त्रासदी के 10 वर्ष बाद भी पुनर्वास के लिए होती रही मगजमारी

उस समय डाउन लूप में कोई ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं आने वाली थी, लेकिन कुछ ही देर बाद लूप ट्रैक से होकर प्लेटफार्म पर 562 डाउन आने वाली थी। इसको ध्यान में रख कर सहायक स्टेशन प्रबधंक दिनेश कुमार ने आनन-फानन में संबंधित अधिकारियों को सूचना दी। सूचना के बाद रेल कमियों ने पहुंच कर रेल ट्रैक को प्लेट के माध्यम से मरम्मत कर सही किया। ऐसे में एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ेंः

चप्पल के सोल में छिपाये गये थे मोबाइल व चार्जर, कैदी को देने की थी साजिश

पेंशन का इंतजार करती रही, अंत में चल बसी 120 वर्षीय वृद्धा

बिहार के 10 हाफिजों को 12वीं तक की मुफ्त शिक्षा दिलायेगा फ्लेम

सुकर्मा और शुक्ल योग में आएगा 2019, जानें वार्षिक राशि फल

- Advertisement -