चप्पल के सोल में छिपाये गये थे मोबाइल व चार्जर, कैदी को देने की थी साजिश

0
442

सासाराम (रोहतास)। जिले के डेहरी अनुमंडल वकालतखाना में चप्पल से आवाज आने के बाद वकीलों व मुवक्किलों के बीच शनिवार को अफरातफरी मच गई। पुलिस ने  चप्पल की तलाशी ली तो सोल से दो मोबाइल व चार्जर पिन बरामद किये। अनुमंडल परिसर स्थित वकालतखाना के दरवाजे पर रखे एक लावारिश चप्पल से आवाज आने पर वहां बैठे वकीलों व मुवक्किलों में भगदड़ मच गई। उस वकालतखाना में अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह, रवि शेखर व अन्य बैठते हैं। उधर रोहतास के एसपी ने जिले के छह थानों में थानाध्यक्ष  सहित 28 पुलिस अधिकारियों को नये थानों की जिम्मेवारी सौंपी है।

भगदड़ की सूचना विधिज्ञ संघ के अध्यछ उमा शंकर पांडेय ने तत्काल पुलिस को दी। नगर थानाध्यक्ष महेश कुमार मौके पर जांच को पहुंचे व चप्पल को बरामद कर ले गए। थाना में चप्पल के सोल की जांच की गई तो उसमें से चालू हालत में दो मोबाइल व चार्जर पिन बरामद किये गये।

- Advertisement -

पुलिस को आशंका है कि आज अनुमंडल न्यायालय में पेशी को आने वाले किसी कैदी को मोबाइल से लैस चप्पल देने के लिए लाया गया होगा। वकालतखना के पास चप्पल से आवाज आने के बाद उसे पहुंचाने वाला चप्पल छोड़ फरार हो गया होगा। थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छह नये थानाध्यक्ष  सहित 28 पुलिस अधिकारियों को मिली नये थानों की कमान

रोहतास के एसपी ने जिले के छह थानों में थानाध्यक्ष  सहित 28 पुलिस अधिकारियों को नये थानों की जिम्मेवारी सौंपी है। एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि रेंज ट्रांसफर के बाद जिले के छह थानाध्यक्ष  सहित  28 पुलिस अधिकारियों को नये थाने में पदस्थापित किया गया है।  सभी नए  थानाध्यक्षों को 24 घंटे के अंदर नये पदस्थापित जगहों पर प्रभार लेने को कहा गया है। कुछ ने शनिवार को प्रभार भी ले लिया।

उन्होंने बताया कि बघैला थाना की जिम्मेवारी उमेश कुमार को दी गयी है, वहीं चुटिया थाना के  रवि भूषण कुमार  को प्रभार दिया गया है। हिंदी शाखा  के  राकेश कुमार,  डीआईयू प्रभारी सियाराम प्रसाद, सासाराम मॉडल के त्रिपाल कुमार, करहगर के राकेश कुमार, सासाराम मॉडल थाना के राम बदन सिंह, डेहरीनगर थाना के सूर्य भूषण प्रसाद, सासाराम नगर थाना के अविनाश कुमार,  चेनारी थाना के निखिल राय, डेहरी नगर थाना के दीपक कुमार, शिवसागर थाना के लक्ष्मीनारायण सुधांशु,  डालमियानगर ओपी के सत्येंद्र चौधरी, सासाराम मॉडल थाना के नवीन पासवान, नौहट्टा थाना के मोहन प्रसाद सिंह, सासाराम नगर के सरोज खान, चेनारी थाना के हरेंद्र मिश्र,  मद्य निषेध कोषांग डेहरी के कमलेश कुमार, सासाराम मुफस्सिल थाना के विजयराम, सासाराम मुफस्सिल थाना के सुनील कुमार, रोहतास थाना के नेहरु टूडू, शिवसागर थाना के एकलव्य कुमार, सासाराम नगर थाना के वीरेंद्र कुमार सिंह, सूर्यपूरार थाना के नरेश प्रसाद रजक,  नोखा थाना के विलास कुमार रंजन, काराकाट थाना क्षेत्र के त्रिपुरारी मंडल, बिक्रम थाना के हामिद अहमद, बड्डी ओपी के जय प्रकाश पासवान को कमान सौंपी गयी है।

यह भी पढ़ेंः

पेंशन का इंतजार करती रही, अंत में चल बसी 120 वर्षीय वृद्धा

बिहार के 10 हाफिजों को 12वीं तक की मुफ्त शिक्षा दिलायेगा फ्लेम

सुकर्मा और शुक्ल योग में आएगा 2019, जानें वार्षिक राशि फल 

 

- Advertisement -