फेक न्यूज की फैक्ट्री बन चुके हैं राहुल, खो रहे विश्वसनीयता: राजीव

0
89

पटना। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा राफेल पर दिए जा रहे बयानों को सिरे से ख़ारिज करते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमन्त्री बनने की फ़िराक राहुल गाँधी अब झूठ और पाखंड की पराकाष्ठा पार करते जा रहे हैं। फेक न्यूज़ की फैक्ट्री बन चुके राहुल अब अपने झूठ में इतना उलझ चुके हैं कि अब उन्हें तेजी से गिर रही विश्वसनीयता की भी फ़िक्र नही रही। उन्होंने कहा कि कल एचएएल में आयोजित उनकी सभा भी अब प्रश्नों के घेरे में आ चुकी है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो एचएएल के कर्मचारियों ने दो दिन पहले ही राहुल से मिलने से इनकार कर दिया था और बाकायदा इसकी सूचना मीडिया को भी दी थी। उसके बावजूद कांग्रेस एंड कम्पनी कल एचएएल कर्मियों के साथ राहुल की बैठक का दावा ठोक रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर एचएएल के कर्मचारी उनसे नहीं मिले थे तो सभा में उपस्थित लोग कौन थे? इस प्रश्न का जवाब ढूंढना जरा भी मुश्किल नहीं है। लोग जानते हैं कि एचएएल में जमा भीड़ और कोई नहीं, बल्कि स्थानीय कांग्रेसी ही थे, जो अपने युवराज की मिट्टी पलीद होने से बचाने की असफल कोशिश कर रहे थे।

राहुल ने अपने भाषण में कल एचएएल की वितीय स्थिति ख़राब हो जाने की बाबत भी काफी कुछ कहा, जो कोरी हवाबाजी ही थी। राहुल जी को यह तक पता नहीं है कि अभी चंद दिनों पहले ही एचएएल की 55वीं वार्षिक बैठक हुई थी, जिसमें 2017-18 में एचएएल के टर्नओवर के आज तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने की बात कही गयी थी। राहुल बताएं कि क्या एचएएल के आधिकारिक वितीय दस्तावेज झूठे हैं?”

- Advertisement -

श्री रंजन ने आगे कहा कि हकीकत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद से ही उनकी सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस लगातार झूठी खबरों का सहारा ले रही है और जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। जनता के बीच अपनी पकड़ खो चुकी कांग्रेस को लगता है कि झूठ बोलकर वह आम लोगों को बीच अपनी पैठ बनाने में कामयाब हो जाएगी।

हाल में ऐसे अनेक मामले आए हैं, जिन पर सोशल मीडिया पर जनता ने जम कर इनकी क्लास लगायी है। मध्यप्रदेश में तो फर्जी वोटर लिस्ट के जरिए चुनाव आयोग को भी बदनाम करने की कोशिश की। राहुल यह जान लें कि यह देश सत्यमेव जयते को मानने वाला है और इस तरह से झूठ बोलने से उल्टे उन्हीं को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।            

यह भी पढ़ेंः एमजे अकबर ने इस्तीफा सौंपा, सूरज मंडल ने भाजपा का दामन थामा  

- Advertisement -