बिहार में कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आईं प्रिया दत्त

0
134

पटना। कांग्रेस की पूर्व सासंद प्रिया दत्त बिहार के दौरे पर हैं। लेकिन उनका यह दौरा राजनीतिक न होकर समाजेवा को लेकर है। उनकी योजना बिहार के कैंसर पीड़ित मरीजों को मदद पहुंचाना है। इसके लिए वे आने वाले दिनों में मोबाइल वैन, कैंसर जागरूकता शिविर एवं स्क्रीनिंग कैंप के साथ ही 10 बेड के कैंसर सेंटर खोलने वाली हैं। इसकी शुरुआत वह एकंगरसराय में कैंसर जागरूकता शिविर एंव स्क्रीनिंग कैंप लगाकर करेंगी। कैंसर रोगियों की ठीक से देखभाल हो सके, इसका वह प्रयास करेंगी।

प्रिया ने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में नरगिस दत्त और ग्रामीण स्नेह फांउडेशन की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी देते हए कहा कि कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में कैंसर पीडित हैं, जो सुविधाओं और संसाधन के अभाव में सही इलाज नहीं करा पा रहे हैं। नर्गिस दत्त फाउंडेशन, जो कि देश के विभिन्न राज्यों में कैंसर पीड़ित मरीजों के उचित इलाज के लिए मुहिम चला रहा है, अब बिहार में भी काम करेगा।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि इस मुहिम में सरकार भी सहयोग करे। मैंने बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मिल कर अपनी कार्ययोजना की जानकारी को साझा किया है। एक सवाल के जवाब में प्रिया ने बताया कि देश के सात राज्यों में नर्गिस फाउंडेशन मोबाइल वैन के साथ विभिन्न अस्पतालों को उपकरण की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। सुनील दत्त द्वारा 1981 में स्थापित यह संस्था कैंसर रोगियों की देखभाल के साथ शिक्षा पर भी काम करती है। लेकिन बिहार में सिर्फ कैंसर पीडितों को मदद मुहैया कराएगी।

उन्होंने कहा- मैं धन्य हूं कि मुझे बिहार में काम करने का अवसर मिल रहा है। वहीं ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के सचिव गंगा कुमार ने बताया कि उनकी संस्था ग्रमीण स्तर पर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड में कैंसर रोगियों की देखभाल करती है। नर्गिस दत्त फाउंडेशन की सहयोगी की भूमिका ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन अदा करेगा। संवाददाता सम्मेलन में प्रिया दत्त के अलावा विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, डा. जितेंद्र कुमार सिंह, धनमंति देवी, वषिष्ठ चैबे, मो. ओबैदुर्हमान, विनोद चैधरी, मिस डी आलिया की मौजूदगी रही।

यह भी पढ़ेंः पिया गये परदेश तो पत्नी ने रचा ली मेंहदी प्रेमी के नाम की

- Advertisement -