बिहार की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगा एनडीए : राजीव रंजन

0
136
वोटिंग मशीन
वोटिंग मशीन
भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन
भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन

पटना। इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए ऐतिहासिक परिणाम हासिल करेगा। बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत तय है। भाजपा नेता राजीव रंजन को पक्का भरोसा है। भाजपा के बिहार प्रदेश प्रवक्ता तथा पिछड़ा नेता श्री राजीव रंजन ने कहा कि याद करें तो आजादी के बाद से आज तक बिहार में किसी भी दल या गठबंधन को किसी चुनाव में सभी सीटों पर जीत नहीं मिली है, लेकिन आगामी चुनाव बिहार के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने वाला है।

उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार में मोदी लहर सुनामी बन कर दौड़ कर रही है और आने वाले चुनावों में एनडीए गठबन्धन 40 की 40 सीटें अपने नाम करने वाला है। हकीकत में पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से समाज का हर तबका लाभान्वित हुआ है। यही वजह है कि आज हर जाति, हर आयु और हर वर्ग के लोग मोदी राज में आए बदलावों को सराह रहे हैं।

- Advertisement -

मोदी समर्थकों में आज सबसे ज्यादा संख्या बिहार के युवाओं की है, जो अनुमानित तौर पर बिहार की कुल जनसंख्या के 60% हैं। ये सारे युवा विपक्ष की जात-पात से परे विकास की भाषा समझने वाले हैं, जिन्होंने मोदी सरकार में बिहार में हुए ऐतिहासिक परिवर्तनों को साक्षात देखा है। यही वजह है कि विपक्ष के झूठ और दुष्प्रचार का उन पर कोई फर्क नही पड़ रहा है। आज मोदी जी की जनसभाओं में उमड़ा जनसैलाब भी इस बात का साक्षी है।

महागठबंधन को निशाने पर लेते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक ने कहा कि महागठबंधन के अंदरखाने से आने वाली ख़बरों के मुताबिक इनके गठबंधन में जबर्दस्त खींच-तान चल रही है। यहाँ तक कि इनके शाही परिवारों में आपसी अलगाव की ख़बरें आ रही हैं। इनके बीच की उठापटक बीते दिनों हुई इनकी संयुक्त प्रेस वार्ता में भी दिखाई दी, जब कांग्रेस और रालोसपा दोनों के प्रमुख नेतागण इस वार्ता से नदारद दिखे।

यह भी पढ़ेंः अद्भुत प्रतिभा के धनी गणितज्ञ डा. वशिष्ठ नारायण सिंहः  

हकीकत में किसी ठोस नीति और विजन के अभाव में इनके पास पहले से अच्छे नेताओं की कमी थी और अब इनके नेताओं द्वारा महागठबंधन में अपना वर्चस्व जमाने की फ़िराक में किए जा रहे दाँव-पेंचों ने बचे-खुचे ढंग के नेताओं को किनारे कर दिया है। यही वजह है कि लंबे समय से पार्टी और गठबंधन के लिए समर्पित रहने वाले कद्दावर नेताओं ने भी इससे कन्नी काटना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः जगजीवन राम, जिन्हें कभी अगड़ों ने दुत्कारा, फिर बाबूजी कह पुकारा

 

- Advertisement -