संकल्प रैली में नरेंद्र मोदी ने खूब बिखेरे रंग, नीतीश भी नहीं रहे कम

0
119
बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया

पटना। रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली में सियासत के कई रंग दिखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन पर तंज कसे। विपक्षी दलों की बयानबाजी पर पाकिस्तान में ताली बजाने की बात कही। उन्होंने विकास की पंचधारा का जिक्र किया तो लगे हाथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सात निश्चय का बखान किया। इस कड़ी में लोजपा प्रमुख व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पास कुछ खास नहीं था। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा दिल खोल कर की और उनके सीने की साइज 56 इंच से बढ़ा कर 156 इंच बता डाला। अमूनन सभी वक्ताओं ने राजद पर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर अपनी छवि से रैली में तड़का लगा कर लोगों का दिल गदगद कर दिया। लोकसभा चुनाव की घोषणा तकरीबन एक पखवाड़े में होने वाली है। ऐसी स्थिति में सियासत अपना दमखम दिखाती है। अपनी-अपनी प्रतिबद्धता और नेतृत्व पर चुनाव से पहले जनता से मुहर लगवाती है। रविवार की रैली इसी दौर का गवाह बनी। खासकर पुलवामा हमले का जबरदस्त जवाब के साथ अभिनन्दन की वापसी ने नरेंद्र मोदी की शान बढ़ाई है। रैली में लोगों की नजर नरेंद्र मोदी को एक नजर देख कर अभिमान करने की भी थी।

- Advertisement -

हल्की बूंदाबांदी के बीच पटना के गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली में भीड़ तो जुटी, पर रिकार्ड टूटने का एनडीए का दावा और माह भर की मशक्कत का रिजल्ट अनुरूप नहीं दिखा। बारिश के साथ हल्की ठंड ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया।

पिछले नवंबर से प्रधानमंत्री मोदी लगातार सूबों में घूम-घूम कर योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर के चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 14 फरवरी तक उनके चेहरे और बाडी लैंग्वेज से थकान झलक रहा थी। हल्की-सी रहनेवाली पकी दाढ़ी और मूंछें बढ़ गई हैं। शायद चुनाव की तैयारी में इस पर ध्यान कहीं पीछे छूट गया है। अब उनका हौसला युद्ध में जीते योद्धा की तरह है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व और विकास की प्रशंसा करके की। उन्होंने कहा, बिहार पुराने दौर से निकल रहा है। नीतीश कुमार व सुशील मोदी की जोड़ी ने बिहार में अद्भुत काम किया है। बिहार को अपराध व भ्रष्‍टाचार से मुक्‍त कराने का संकल्‍प लेकर उसे बदतर हालात से बाहर निेकाला गया है। बिहार विकास की रफ्तार पकड़े, इसके लिए हमारा लागातार प्रयास रहा है।

प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास में केंद्र सरकार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के भरपूर सहयोग का संकेत दिया। दरअसल वे बताना चाह रहे थे कि नीतीश कुमार का विकास भाजपा के सहयोग से ही हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार बिहार में विकास की पंचधारा बहाने पर काम कर रही है। इसके अंतर्गत बच्‍चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजगों को दवाई, किसानों को सिंचाई तथा जन-जन को सुनवाई के लिए काम हो रहे हैं। बिहार की चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने नल से जल दिया। सात करोड़ गरीब बहनों को रसोई गैस कनेक्‍शन दिए गए हैं। अब पाइप से गैस भी दी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः जदयू ने पटना में पीएम के सामने दिखायी बड़े भाई की औकात

पटना में मेट्रो का काम शुरू हो चुका है। पटना जंक्‍शन को आधुनिक बनाया जा रहा है। बिहार के विकास की गति में केंद्र का सहयोग रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने लूट-खसोट, भ्रष्‍टाचार व बिचौलियों की संस्‍कृति पर रोक लगाई है। इससे प्रभावित लोग चौकीदार से परेशान हैं।

प्रधानमंत्री बोले, हमने  सवर्ण गरीबों को 10 फीसद आरक्षण दिया है तो नीतीश कुमार ने एक कदम आगे बढ़कर कहा कि हमने इसे नोटिफिकेशन से नहीं, बल्कि कानून बनाकर किया है।

यह भी पढ़ेंः नमो के निशाने पर महागठबंधन, पटना की रैली में गिनाईं उपलब्धियां

विपक्षी महागठबंधन पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि महामिलावट के घटक अपने लिए जीते हैं। नीतीश कुमार ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि गांवों में बिजली पहुंचाकर लालटेन की जरूरत खत्म कर दी गई है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बिहार को जोड़ा और शहिद सैनिकों की चर्चा कीं।

यह भी पढ़ेंः एनडीए की संकल्प रैली में गुम हुई बिहार के लाल की शहादत

नीतीश कुमार ने कहा कि आतंकियों ने जो किया, उसके बाद प्रधानमंत्री ने जो पहल की, उसके बाद आतंकवाद के खिलाफ सब लोग एकजुट हुए। मैं देश की सेना व सुरक्षा बलों को सलाम करता हूं। इसमें प्रधानमंत्री की भूमिका को वैसी नहीं बताई गई, जैसी लोजपा प्रमुख व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बताई। रामविलास पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सीना 56 इंच नहीं, 156 इंच का है।

यह भी पढ़ेंः गर्भवती पत्नी व 5 साल की बेटी को छोड़ शहीद हुआ बेगूसराय का लाल

- Advertisement -