आंखों से आंख मिलाने की ताकत छीन रहा है मोबाइल

0
198

जयपुरिया बनारस पड़ाव के वार्षिकोत्सव में बच्चों प्रस्तुति से निहाल हुए मुकेश खन्ना 

  • हरेन्द्र शुक्ला 

वाराणसी। आंखों से आंख मिलाने की ताकत को अब मोबाइल खत्म करने लगा है। इसलिए चाहिए कि बच्चे मोबाइल में गेम, चीट, चैट छोड़ कर पढ़ाई के बाद खेल-कूद में मन लगायें। तभी आप समाज की आंखों से अपना आंख मिला कर आगे बढ सकते हैं। यह बात जयपुरिया बनारस-पड़ाव के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शक्तिमान के नाम से चर्चित अभिनेता मुकेश खन्ना ने कही। अतिथियों का स्वागत करते हुए जयपुरिया बनारस-पडाव-बाबतपुर के अध्यक्ष श्री दीपक बजाज ने कहा कि भारतीय संस्कृति के आगोश में बच्चों के भविष्य को संवारना, सबल बनाना और उन्हें देश के लिए तैयार करना ही हमारा लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच रहने के लिए मैंने जन्म लिया है। सत्रह साल से बच्चों के लिए शक्तिमान बन कर घूम रहा हूँ और 27 साल से भीष्म पितामह की भूमिका में सबको आयुष्मान भव का आशीर्वाद देते चल रहा हूँ। मेरी लाइफ विदाउट वाइफ है। मैंने बचपन जीया है। बच्चों से मुखातिब मुकेश खन्ना ने कहा कि मोबाइल पर गेम खेलने के बजाय परंपरागत खेलों से आप लोग दिल लगाओ। कबड्डी खेलो, चोर-सिपाही खेलो, गोटी खेलो। निश्चित ही ज़िन्दगी संवर जायेगी।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि जिंदगी को बनाने के लिए जिन्दगी को खूबसूरती के साथ खेलो। विशिष्ट अतिथि गोरखपुर निवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बीएम शुक्ला एवं महिला महाविद्यालय बीएचयू की पूर्व प्राचार्य प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला ने विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों को उच्चस्तरीय करार देते हुए कहा कि यह संस्था बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए शानदार पद्धति का प्रयोग कर रही है। इस वार्षिकोत्सव की खास बात यह रही कि एक साथ 7 सौ बच्चों ने भारतीय संस्कृति के आईने में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ेंः मनीषा कोइराला पहुंचीं संकटमोचन मंदिर, लिया आशीर्वाद 

अतिथियों का स्वागत करते हुए जयपुरिया बनारस-पडाव-बाबतपुर के अध्यक्ष श्री दीपक बजाज ने कहा कि भारतीय संस्कृति के आगोश में बच्चों के भविष्य को संवारना, सबल बनाना और उन्हें देश के लिए तैयार करना ही हमारा लक्ष्य है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज ने कहा कि भारतीय संस्कृति की राजधानी काशी में जयपुरिया बनारस के 4 साल के सफर में भारतीय संस्कृति के आवरण में आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय की खास बात यह है कि यहां के कुशल अध्यापकों की लगन का ही परिणाम है कि यहां के बच्चे ट्यूशन के जंजाल से दूर रहते हैं। विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जयपुरिया कारपोरेट समूह की वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती बीना नायर, अनिर्बान भट्टाचार्य, ज्योति मेहंदीरत्ता, श्री संजय अग्रवाल मुख्य अध्यापिका प्रियंका मुखर्जी सहित भारी संख्या में अभिभावक विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः बेगूसराय ब्रीफः पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की जमानत पर सुनवाई 22 को

- Advertisement -