2 अक्टूबर को बिहार में याद किये जाएंगे महात्मा गांधी

0
145
महात्मा गांधी
महात्मा गांधी

पटना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन बिहार  में किया जा रहा है। पटना का गांधी मैदान महात्मा गांधी को याद करने का केंद्र होगा। मुख्यमंधी त्री नीतीश कुमार मंगलवार की सुबह गांधी मैदान की पैदल परिक्रमा करेंगे। लोक स्वराज्य मिशन के बैनर तले नयी दिल्ली राजघट निवासी बापू गांधी के नेतृत्व में गांधी घाट से गांधी मैदान तक पद यात्रा निकाली जायेगी। क्षत्रिय महासभा के बैनर तले भी गांधी जयंती पर कार्यक्रम का निर्णय लिया गया है।

क्षत्रिय महासभा के बैनर तले राजपूत समाज के लोगों ने गायघाट प्रखण्ड के बरुआरी गाँव अवस्थित PNB बिल्डिंग के सभागार हाल में बैठक की। इसकी अध्यक्षता श्री कृष्णचंद्र प्रसाद सिन्हा ऊर्फ भंजन बाबू ने की। संचालन और व्यवस्थापक के तौर पे समाजसेवी रजनीश राजपूत’ का सक्रिय योगदान रहा। विशिष्ट अतिथि श्री हरेराम सिंह ‘किसलय’ ने सभा को संबोधित करते हुए क्षत्रियविहीन और शुद्ध रक्त विषयों पर प्रकाश डालते हुए क्षत्रिय नौजवानों को चरित्रवान एवम अनुशासित बनने की सलाह देते हुए समाज को मजबूत करने की अपील की।

- Advertisement -

मुख्य अतिथि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष रोहित सिंह रैंकवार ने अपने ओजस्वी संबोधन में SC/ST एक्ट के विरूद्ध सभी सवर्णो और ओबीसी जनों को एकसाथ अपनी आवाज बुलंद करने का आह्ववान किया। संगोष्ठी के नेतृत्वकर्ता मेजर बिभूति कुमार सिंह की महती भूमिका और समरस उद्बबोधन ने बैठक में चार चाँद लगा दिया।

यह भी पढ़ेंः प्रजातंत्र में अधिकार व कर्तव्य का साथ होना जरूरीः सुमित्रा

इस अवसर पर विदुषी श्रीमती ऊषा किरण सिंह, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष हीरू सिंह, प्रखण्ड उपाध्यक्ष मिंटू सिंह एवम विपिन सिंह, सक्रिय कार्यकर्ता राजीव सिंह, रूपेश सिंह, रोहन परमार, सिंटू सिंह, हिमांशु सिंह, धीरज सिंह, रजनीश कुमार, नवीन शाही, दिलीप सिंह, केशव शाही, गोपाल सिंह एवम अन्य क्षत्रिय महासभा के सदस्यो  की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ेंः लालू से सियासी ज्ञान लेकर लौटे तेजस्वी, दिसंबर में होगी रैली

- Advertisement -