कौन बड़ा और कौन छोटा भाई, फरिया देंगे अमित शाह

0
220
नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली भाजपा सरकार के पिछले सात वर्षों के कार्यकाल में देश के अंदर तनाव और टकराव बढ़ा है। सांप्रदायिक तनाव तो बढ़ा है। कह रहे हैं आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी
नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली भाजपा सरकार के पिछले सात वर्षों के कार्यकाल में देश के अंदर तनाव और टकराव बढ़ा है। सांप्रदायिक तनाव तो बढ़ा है। कह रहे हैं आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी

पटना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल पटना में रहेंगे। उनके आगमन को लेकर पटना में जबरदस्त तैयारियां हैं। शहर उनके नाम-तसवीर वाले होर्डिंग-बैमनर से पट गया है। भाजपा के लोग अपने ढंग से तैयारी में जुटे हैं। हर भाजपाई इसी कोशिश में है कि कैसे एक बार वह अमित शाह से रूबरू हो जाये। इसमें नवेले टिकट चाहने वाले ही नहीं, वैसे जमे-जमाये नेता भी हैं, जिन्हें भय है कि कहीं उनका टिकट कट न जाये। बहरहाल अमित शाह के आगमन पर राजद नेता शिवानंद तिवारी की प्रतिक्रिया आई है। वह कहते हैं-

अमित शाह नीतीश जी से मिलेंगे। अनिश्चितता का माहौल समाप्त हुआ। दोनों के बीच अब एक नहीं, बल्कि दो मुलाक़ात होगी। हालाँकि पहली मुलाक़ात समूह में होगी। भाजपा के नेताओं के साथ। असली मुलाक़ात तो रात में होगी, भोजन पर।

- Advertisement -

भाजपा गठबंधन के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश जी की अमित शाह से यह पहली मुलाक़ात होगी। विधान सभा के पिछले चुनाव में नीतीश जी महागठबँधन की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरा थे। अमित साह उस चुनावी अभियान में बिहार के लोगों को चेता रहे थे। नीतीश अगर मुख्यमंत्री बनेंगे तो पाकिस्तान में दिवाली मानेगी। इसलिए पहली मुलाक़ात में पुरानी बात की याद की थोड़ी झेंप तो होगी।

Also Read: 

 

लेकिन दोनों की बातचीत का असली पेंच तो बड़े भाई का दर्जा का है। बिहार में चेहरा किसका बड़ा होगा! नीतीश कुमार का या नरेंद्र मोदी का! बड़ा भाई कौन है, या किसका चेहरा बड़ा है, इसकी कसौटी क्या होगी? स्वाभाविक है कि आगामी चुनावों में जो ज़्यादा सीट पर चुनाव लड़ेगा, बिहार की जनता उसे ही बड़े भाई का दर्जा देगी। क्या भाजपा के लिए नीतीश कुमार को सीट बँटवारे में एक नंबर का स्थान देना संभव है! सहज बुद्धि तो कहती है कि यह नामुमकिन है। तब नीतीश कुमार क्या रूख अपनायेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।

 

- Advertisement -