हरियाणा के गवर्नर ने ज्योतिराव फूले भवन का किया उद्घाटन

0
172

चण्डीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने आज भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस (सुशासन दिवस) के अवसर पर सैनी धर्मशाला नारायणगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर और आंखों की जांच के लिए मुफ्त कैम्प का शुभारम्भ किया। इस अवसर राज्यपाल ने महात्मा ज्योतिराव फूले भवन का उद्घाटन भी किया और इस भवन के लिए 10 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा भी की। इससे पूर्व उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। राज्यपाल महोदय ने रक्तदान कैम्प में जाकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और जिला रैडक्रोस सोसायटी की ओर से रक्तदाताओं को बैज लगाये। उन्होंने नेत्र जांच शिविर का भी दौरा किया और डाक्टरों एवं नेत्र रोगियों से बातचीत की।

राज्यपाल श्री आर्य ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए ओम शान्ति मंत्रोचारण के साथ अपना संदेश शुरू किया। उन्होंने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है और व्यक्ति को कोई बीमारी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि रक्त कहीं प्रयोगशाला या कारखानों में नहीं बनता है। यह मात्र मनुष्य के शरीर में ही बनता है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद में रक्तदान कैम्प एवं आंखों की जांच कैम्प लगाने के लिए राज्य मंत्री नायब सैनी की सरहाना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एक बढ़िया संदेश जाता है।

- Advertisement -

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। उसे आगे बढाते हुए स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जय जवान जय किसान और जय विज्ञान का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि पोखरण में परमाणु परीक्षण कर अटल जी ने विश्व में भारत का लोहा मनवाया था तथा अमेरिका द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों की भी परवाहा नहीं की थी। अटल जी एक अच्छे वक्ता, राजनीतिज्ञ और कवि थे और एक हंसमुख प्रवृति के इन्सान थे। अटल जी की नीतियों एवं योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी सबका साथ सबका विकास के ध्येय के साथ काम कर रहे हैं। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रमों से समाज में एक अच्छा संदेश गया है। उन्होंने युवा पीढ़ी को देश की रीढ़ बताते हुए कहा कि जब युवा मजबूत होंगे, जो देश मजबूत होगा। उन्होंने युवाओं से अनुशासन में रहकर माता पिता व गुरूजनों का सम्मान करने का भी संदेश दिया।

यह भी पढ़ेंः दरभंगा में एयरपोर्ट का हो गया भूमि पूजन, जून से शुरू होगी उड़ान

उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश द्वारा की जा रही तरक्की क जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा की बेटियां आज हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं और सेना में भी देश की सरहदो की रक्षा करने में भी जुटी हुई हैं हरियाणा आज नम्बर वन हैं।

यह भी पढ़ेंः रक्त का न उत्पादन होता है और न कोई दूसरा विकल्प ही है

- Advertisement -