शिवहर। दो बेटों को काट कर खुद फांसी पर झूल गया एक बाप। यह घटना शिवहर थाना क्षेत्र के हरनाही गांव में शनिवार की रात की बतायी जाती है। एक पिता ने अपने दो बच्चों को तलवार से काट डाला और खुद पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार की तकरीबन 8.30 बजे रात की है। इस दुखदायी घटना की वजह घरेलू कलह बतायी जाती है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि 35 वर्षीय गौरी पासवान हरनाही वार्ड 4 के निवासी थे। वह राजमिस्त्री का काम करते थे। उन्होंने अपने 8 वर्षीय पुत्र निश्चल पासवान तथा साढ़े 5 साल के पुत्र कर्ण पासवान को कमरे में सोने के बहाने बंद कर दिया। बच्चे जब सो गये तो तलवार से काट कर उनकी हत्या कर दी और खुद पंखे से लटक कर फांसी लगा ली।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि घटना के वक्त आसपास गश्ती पुलिस दल मौजूद था। घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले घरेलू विवाद को लेकर मृतक के पिता सुखदेव पासवान द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था, पर पुलिस ने इसे गंभीर मामला नहीं समझा।
यह भी पढ़ेंः आइए आपको मिलाते हैं पटना की फुलझड़ी प्रिया मल्लिक से
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गौरी पासवान का अवैध संबंध परिवार की एक महिला से था। इस वजह से घर में अक्सर लडाई-झगड़ा होता रहता था। लड़ाई-झगड़ा को देखते हुए मृतक के पिता ने थाने में आवेदन दिया था। पुलिस भी घर पर आई थी, परंतु मृतक अपने दोनों बच्चों को लेकर घर के अंदर से किवाड़ बंद कर दिया। ताला लगाकर बच्चों को सुला दिया और तलवार से गर्दन एवं बाजू पर वार कर काट कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद पंखे से झूल कर फांसी लगा ली।
यह भी पढ़ेंः भारत की एक लड़की की होती है हर बात सच, जानिये कैसे
घटना के वक्त पुलिस घर के बाहर मौजूद थी, परंतु किसी को भनक नहीं लगी कि वह ऐसा कांड कर रहा है। बाद में पुलिस ने गेट खुलवाया तो घर का नजारा देख कर सभी अंचभित रह गए। मात्र 8 दिन पूर्व 19 मई को उसने अपनी बहन संतोषी कुमारी की शादी अंबा में की थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी को उसके मैके कुशहर पहुंचा दिया है। फिलहाल इस घटना से सभी अचंभित हैं।
यह भी पढ़ेंः सिरफिरे ने बंदूक के बल पर भोजपुरी अभिनेत्री ऋतु सिंह को बनाया बंधक
यह घटना जिस समय घटी, उस वक्त गांव के अधिकतर लोग सो रहे थे। कई ग्रामीणों को तो घटना की जानकारी सुबह में मिली। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार सहित थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय घटना की सूचना पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ ठाकुर ने बताया कि मृतक के मात्र दो ही बच्चे थे, जिन्हें मौत के घाट उनके पिता ने ही उतार दिया। मृतक से अवैध संबंध की आरोपी महिला और उसका पति फरार बताये जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः बिहार में सारण जिले के लिए खूनी साबित हुआ शनिवार का दिन
पटना के खुशरूपुर में गार्ड की गोली मार कर हत्या
पटना ग्रामीण क्षेत्र के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के शेख महम्मदपुर में दवा फैक्ट्री के निर्माणाधीन भवन में तैनात सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं दूसरा सुरक्षाकर्मी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा। बताते चलें कि इससे पूर्व भी इस जगह पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाया था। फिर दोबारा फायरिंग की और आज एक व्यक्ति की इसमें मौत हो गई। अगर पहली घटना के बाद प्रशासन सतर्कतापूर्वक कदम उठाता तो रविवार की सुबह की ये हैवानियत न सामने आती और न एक निर्दोष को असमय काल कलवित होना पड़ता। इस हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने पटना बख्तियारपुर फोर लेन पर शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और आवागमन बाधित कर दिया। प्रशासन ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर जाम हटाया।
यह भी पढ़ेंः बंगाल में कम्युनिस्ट भी रहे NDA के साथ, गणशक्ति ने भी माना