COVID 19 : कोरोना के चलते देश के कई बड़े मंदिर बंद

0
272
कोरोना वायरस का संक्रमण
कोरोना वायरस का संक्रमण

दिल्‍ली/रांची : COVID 19 कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एहतियातन देश के कई बड़े मंदिरों और फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन को बंद कर दिया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी की यात्रा को बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर, कोरोना के कारण काशी के गंगा घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। इससे पहले मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर और शिरडी साईं मंदिर बंद कर दिए गए थे।

बंद किये गये डिस्टिनेशन

देश के सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन ताजमहल को भी आम जनता के लिए 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही ताजमहल का निर्माण कराने वाले मुगल बादशाह शाहजहां का 21 मार्च से आयोजित होने वाला वार्षिक उर्स इस साल नहीं होगा। शहर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ताजमहल सहित ऐतिहासिक स्मारकों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।

- Advertisement -

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित तिब्बती मुख्य मंदिर को बुधवार से जनता के लिए बंद करने की घोषणा की गई है। धर्मगुरु दलाई लामा के दफ्तर ने मंगलवार को यह जानकारी दी गयी थी। धर्मशाला के मैकलोडगंज इलाके में स्थित सुगलाखांग मंदिर पर्यटकों और दुनियाभर के बौद्धों के बीच प्रसिद्ध है। दलाई लामा के दफ्तर ने एक बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी गयी थी।

कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए गुजरात में स्थित सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। गुजरात सरकार ने पर्यटकों के प्रवेश पर 25 मार्च तक के लिए पाबंदी लगा दी है। साथ ही सरकार ने होटलों और रेस्तराओं से बड़े कार्यक्रम आयोजित करने से बचने का भी निर्देश दिया। साथ ही गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य के सभी राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य और संरक्षित क्षेत्रों को पर्यटकों के लिए बंद करने का सोमवार को आदेश जारी किया था। जिसमें राज्य के राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य और संरक्षित क्षेत्र मंगलवार से 29 मार्च तक बंद रखने को कहा गया है।

कोरोना वायरस के कारण बंद किये गए मंदिर 

  • उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रात: होने वाली भस्म आरती के दर्शन पर भक्तों के लिए रोक लगा दी गई।
  • काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित बाबा दरबार के गर्भ गृह में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सुरक्षा कारणों से 31 मार्च तक प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
  • वैष्णोव देवी मंदिर के श्राइन बोर्ड ने भी भारतीय और विदेशी लोगों को कम से कम 28 दिन तक मंदिर में दर्शन करने की इजाजत नहीं है।
  • मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर को भक्तों के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
  • बीमारी के फैलने की आशंका के चलते शिरडी साईं मंदिर के ट्रस्ट ने फिलहाल मंदिर भक्तों के लिए बंद करने का फैसला किया है।
  • पुणे में स्थित गणेशजी के दगदूशेठ हलवाई मंदिर को भी 17 मार्च से अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
  • उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर में विशेष प्रकार की नियमावली जारी करके सख्ती से पालने करने पर जोर दिया जा रहा है।
  • राजस्थान के दुनिया भर में प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भी दर्शन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
  • मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित पीतांबरा देवी का विश्व विख्यात मंदिर भी इस वक्त भक्तों के लिए 5 अप्रैल तक बंद किया गया है।
  • कोलकाता में रामकृष्ण मठ के मुख्यालय में भी सभी प्रकार की सभाओं पर रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ेंः RJD अपने वर्कर को हाईटेक बनाने की तैयारी में जुटा

- Advertisement -