मोदी सरकार में यूपीए से दोगुनी गति से हो रहा है निर्माण कार्य: राजीव

0
113

पटना। यूपीए की तुलना में वर्तमान सरकार में निर्माण कार्यों की गति दुगुनी होने की बात कहते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा कि अपने चार वर्षों में मोदी सरकार ने देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में ले जाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसी का महत्वपूर्ण पहलू है इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेज गति से विकास। यह इस दिशा में केंद्र द्वारा किए गए प्रयासों का ही असर है कि आज कांग्रेस राज की तुलना में देश में बनने वाली सड़कों, राजमार्गों, जलमार्गों, हवाई अड्डों आदि के निर्माण कार्यों की बात करें तो क्वालिटी और गति दोनों में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है, जिसका सीधा लाभ देश के करोड़ों नागरिकों को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि इन चार वर्षों को देखें तो इस दौरान 31,000 किलोमीटर हाइवे निर्माण हुआ है, जो यूपीए-2 द्वारा 5 सालों में निर्मित 24,425 किलोमीटर से 26 प्रतिशत अधिक है, वहीं 2019 तक इस आंकड़े के39,000 किलोमीटर तक पंहुचने की उम्मीद की जा रही है, जो 2009-14 के मुकाबले 60 फीसदी अधिक होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देश के 1.78 लाख गाँवों को 2019 तक रोड कनेक्टिविटी प्रदान करने का काम भी तेजी से काम चल रहा है।

- Advertisement -

इस योजना की रफ्तार का पता इसी से चलता है कि 2014 में ग्रामीण क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी 56 प्रतिशत थी, आज वो बढ़कर 82 प्रतिशत तक जा पहुंची है। हवाई अड्डों की बात करें तो न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट पॉलिसी के तहत नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर), मोपा (गोवा), पुरंदर एयरपोर्ट (पुणे) भोगापुरम एयरपोर्ट (विशाखापट्टनम), धोलेरा एयरपोर्ट (अहमदाबाद) और हिरासर एयरपोर्ट (राजकोट) को विकसित किया जा रहा तथा साथ ही दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद एयरपोर्ट का अपग्रेड और विस्तार भी किया जा रहा है।

इसके अलावा सरकार ने वर्षों से उपेक्षित पड़े देश के जलमार्गों के विकास पर भी अच्छा-खासा ध्यान दिया है। याद करें तो पिछले 30 वर्षों से देश में सिर्फ 5 नेशनल वाटरवे थे, मौजूदा सरकार में 106 अन्य इनलैंड वाटरवे को मंजूरी दी गई, जिससे नेशनल वाटरवे की संख्या अब बढ़कर 111 होने जा रही है। रेलवे की बात करें तो अप्रैल 2014 से मार्च 2018 के चार वर्षों में 9,528 किलोमीटर की बड़ी लाइन पर काम हुआ, जबकि यूपीए के 2009-14 के पांच वर्षों में 7,600 किलोमीटर पर काम हुआ था। तेजी से हो रहे यह निर्माण भविष्य के नए भारत की बुनियाद बन रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः 2030 में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत : राजीव

- Advertisement -