कांग्रेस ने कहा- बड़बोलेपन के कारण सीट से बेदखल हुए गिरिराज

0
94
गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

पटना। कांग्रेस ने बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह पर हमला बोला है। कहा गया है कि अपने बड़बोलेपन के कारण उन्हें अपनी सीट से बेखल होना पड़ा। कांग्रेस ने कहा है कि कल मंच पर बेल पर छूटी जदयू नेत्री कुमारी मंजू वर्मा को बैठा कर बेगूसराय में जेल और बेल के ख़िलाफ़ लड़ाई की बात कर रहे थे गिरिराज सिंह। उनके बड़बोलेपन के कारण एक ओर जहाँ वे अपनी सीट से बेदख़ल हुए, अब जीत से भी बेदख़ल हो जायेंगे।

यह भी पढ़ेंः लिम्‍का ने किआरा आडवाणी को नया ब्रांड ऐम्‍बेसडर बनाया

- Advertisement -

बिहार कांग्रेस के मैनिफ़ेस्टो कमिटी के चेयरमैन आनन्द माधव, प्रवक्ता राजेश राठौर एवं कांग्रेस नेत्री जया मिश्र ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि गिरिराज सिंह को इसी तरह के बोल बोलने की आदत है। हाल ही में मोदी की बिहार यात्रा के दौरान उनका बयान आया था कि जो मोदी की रैली में नहीं आयेगा, वह देशद्रोही कहलायेगा और खुद नहीं आये।

यह भी पढ़ेंः बिहार के राज्यपाल ने ‘लवस्टोरी आफ ए कमान्डो’ को लोकार्पित किया

गिरिराज सिंह हमेशा विरोधाभासी बयान देते हैं तथा जन भावना को भड़काने की कोशिश करते हैं। पर, जनता को वे मूर्ख न समझें। जनता सबका मालिक है और चुनाव में यह पता चल भी जायेगा। कुछ भी कहने से पहले गिरिराज सिंह आत्मपरी़क्षण करें, तब बयान जारी करें।

यह भी पढ़ेंः पैंसठ वर्षीय पिता ने प्रोफेसर पुत्र को लिखा पत्र, दी ऐसी सलाह 

बयान में कहा गया है कि गिरिराज सिंह ने क्षेत्र में तो कोई काम किया नहीं। पहले नवादा के लोगों को बेवक़ूफ़ बनाया, अब बेगूसराय पहुँचे हैं। उन्हें पता होना चाहिये कि श्रीमती कुमारी मंजू वर्मा को बड़ी मुश्किल से बेल मिला है और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा मुज़फ़्फ़रपुर सेलटर होम कांड में गिरफ़्तार किये गये हैं। खुद गिरिराज सिंह भी जेल में रहते, अगर वे भाजपा के सांसद नहीं होते। घर में नगद करोड़ों रुपये पकड़े जाने के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुछ भी बोल देना उनकी फ़ितरत है, लेकिन हमलोगों की सलाह है कि बोलने के पहले अपने आसपास भी झाँक लें। मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम कांड, जो मानवता के नाम पर कलंक है, उसका साथ देकर वे क्या साबित करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ेंः ‘मैंने ‘निराला’ की मौत देखी है… अब मैं कविताएं नहीं लिखूंगा’

- Advertisement -