आम्रपाली एक्सप्रेस से एक लाख का गांजा हुआ बरामद

0
134

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने गांजा भरे दो बैग बरामद किये। दोनों बैग से कुल 20 किलो गांजा प्राप्त किया गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर शाहनवाज हुसैन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छपरा जंक्शन पर पहुंची अम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से लावारिस स्थिति में दो बैग बरामद किये गये। इनमें से कुल 20 किलो गांजा के पैकेट को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गांजा की कीमत बाजार में लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है। बैग आम्रपाली एक्सप्रेस के इंजन के बाद दूसरे कोच से बरामद किये गये। जांच टीम में आरपीएफ पोस्ट के संतोष गुप्ता, एचसी मर्याद सिंह, अशोक कुमार सिंह एवं अमर देव प्रसाद मुख्य रूप से शामिल थे।

- Advertisement -

पिस्टल के बल पर बनियापुर में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को लूटा

सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के सिहोरिया ब्रह्मस्थान के समीप चार मोटरसाइकिलों पर  सवार 10  हथियारबन्द अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को पिस्टल के बल पर बाइक के डिक्की में रखे लाखों के आभूषण, नगदी व मोबाइल सहित बाइक लूट कर फरार हो गए।

घटना के सम्बन्ध में पीड़ित व्यवसायी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि नित्य दिन की भाँति वह अपनी आभूषण दुकान से सोने की चेन (एक भर), नथिया, टॉप्स, पायल सहित अन्य आभूषण बैग में डाल कर बाइक की डिक्की में रखा था और घर आ रहे थे कि गांव के ब्रह्मस्थान के पास दो बाइक पर तीन-तीन सवार आदमी  हमारा रास्ता रोक खड़े हो गये। जैसे ही बाइक रोका, तभी पीछे से दो बाइक पर दो-दो आदमी और आ गये। पिस्टल कनपटी पर सटा दिया और फिर बाइक की डिक्की में रखे बैग निकाल लिए। उनके पाकेट से 5 हजार रुपये, दो सेट मोबाइल सहित उनकी बाइक भी लेकर अपराधी फरार हो गए। घटना की प्राथमिकी के बाद पुलिस जाँच में जुट गयी है।

यह भी पढ़ेंः बेगूसराय में डिक्की तोड़कर कर चोरों ने पौने दो लाख रुपये उड़ाए

- Advertisement -