30 सितम्बर तक और 10 लाख महिलाओं को मिलेगा गैस कनेक्शन- रघुवर दास

0
110
  • 43 लाख से अधिक महिलाओं को सिलेंडर की दूसरी गैस भराई भी निःशुल्क
  • लगभग 33 लाख को मिला कनेक्शन
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत झारखंड में अब तक 32,78, 987 एलपीजी कनेक्शन निर्गत किए गए जिसमें राज्य सरकार ने 3,24,14,90,317 की राशि व्यय कर निःशुल्क चूल्हा तथा गैस सिलेंडर की निःशुल्क पहली और दूसरी गैस भराई कराया है।
  • 2014 तक 25 प्रतिशत घरों में गैस कनेक्सन -2019 में 76 प्रतिशत से अधिक घरों तक LPG और चूल्हा पहुंचा

हजारीबाग: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हजारीबाग जिले में आयोजित ‘उज्ज्वला दीदी सम्मेलन’ सह ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत अतिरिक्त रिफिल हेतु राशि हस्तांतरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि, “19 अक्टूबर 2016 का वह दिन। जब राज्य के मात्र 25 प्रतिशत परिवार एलपीजी सिलेंडर और चूल्हा से आच्छादित थे। लेकिन आज 2019 का नया झारखण्ड है, जहां 76 प्रतिशत से अधिक परिवार के पास एलपीजी और चूल्हा है। यह कैसे संभव हुआ? यह संभव हुआ उज्ज्वला योजना से। अभी हमारा कारवां थमा नहीं है। यह कारवां तब तक नहीं रुकेगा जबतब झारखण्ड के सभी परिवार को सरकार उज्ज्वला योजना से आच्छादित न कर दें।“

सीएम ने आगे बताया कि, 43 लाख से अधिक मां-बहनों को सिलेंडर की दूसरी गैस भराई भी निःशुल्क मिलेगी। 33 लाख को मिला कनेक्सन 30 सितम्बर तक और 10 लाख महिलाओं को मिल जाएगा कनेक्शन। यानि शत प्रतिशत परिवारों को मुफ्त में एलपीजी गैस सिलेंडर और चूल्हा प्रदान करना है ताकि, राज्य की महिलाओं को सम्मान मिले उनका सशक्तिकरण व धुआं मुक्त रसोई घर दिया जा सके।

- Advertisement -

11 सिंचाई योजनाओं का आनलाइन उद्घाटन

रघुवर दास ने इस मौके पर 11 सिंचाई योजनाओं का आनलाइन उद्घाटन किया। इसके अलावा जल संसाधन विभाग के परियोजना पद्धति अनुश्रवण प्रणाली एप्प को भी लांच किया। इस एप्प के जरिए यह पता चल सकेगा कि जल संसाधन विभाग की क्या-क्या उपलब्धियां हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभाग को कहा कि कोनार सिंचाई परियोजना के टनल पर सोलर पावर प्लांट लगाएं, ताकि आसपास के इलाकों को भी बिजली मिल सके।

सभी प्रमंडल में खुद जाकर लाभान्वित करूंगा- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की गरीब परिवार की महिलाएं दूसरा रिफिल भरवाने में असमर्थ थीं। सरकार ने राज्य की बहनों की पीड़ा को समझा और उन्हें मुफ्त दूसरा रिफिल प्रदान करने का वादा रक्षाबंधन के दिन किया। 23 अगस्त को कोल्हान की धरती से योजना का शुभारंभ हुआ। आज अतिरिक्त रिफिल प्रदान करने का दूसरा कार्यक्रम उत्तरी छोटानागपुर की धरा से हो रहा है। आने वाले दिनों में राज्य के बचे हुए तीन प्रमंडल में कार्यक्रम का आयोजन कर राज्य की बहनों को दूसरा रिफिल मैं खुद जाकर कर प्रदान करूंगा।

उज्ज्वला दीदी सुरक्षित करेंगी रसोई, लाभुकों को करेंगी चिन्हित

मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला दीदी बनाने के पीछे सरकार का उद्देश्य स्पष्ट है। हमें सभी बहनों की रसोई घर को सुरक्षित करना है। सभी पंचायत की उज्ज्वला दीदी घर घर जाकर एलपीजी के सुरक्षित उपयोग की जानकारी देंगी। इसके लिए रांची में 70 महिलाओं को मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा, जो प्रखंड स्तर पर उज्ज्वला दीदियों को प्रशिक्षण देंगी। ताकि गांव के सभी घर की रसोई को सुरक्षित बनाया जा सके। साथ ही सभी उज्ज्वला दीदी वैसे परिवारों को भी चिन्हित करेंगी, जिन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है। वैसे छुटे हुए परिवारों को सरकार योजना से लाभान्वित करेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सांकेतिक तौर पर लाखो देवी, कांति मोसोमांझी, सोहागी देवी, माना देवी और लक्ष्मी देवी को अतिरिक्त रिफिल हेतु DBT के माध्यम से राशि हस्तांतरित किया। मौके पर सुकाया देवी, गुलाब देवी, उमा देवी, बोधनी देवी और ललिता देवी को अतिरिक्त रिफिल प्रदान किया गया।

डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन एप्प लॉन्च

मुख्यमंत्री ने डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन एप्प को भी लांच किया। कुपोषण को दूर भागने के लिए जिला प्रसाशन हजारीबाग द्वार अमृत कार्ड का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया। इसके तहत हजारीबाग के 15 हजार बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाना लक्ष्य तय किया गया है।

उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में मंत्री अमर कुमार बाउरी, मंत्री श्रीमती नीरा यादव, सांसद धनबाद पी एन सिंह, सांसद कोडरमा अन्नपूर्णा देवी, विधायक हजारीबाग सदर मनीष जायसवाल व बड़ी संख्या में सखी मंडल की महिलाएं और उज्ज्वला दीदियां उपस्थित थीं।

- Advertisement -