बिजनेसमैन से दिनदहाड़े रोहतास में 6 लाख रुपये की लूट

0
202
रामनवमी जुलूस को ले रोहतास में प्रशासन ने बैठक बुलायी
रामनवमी जुलूस को ले रोहतास में प्रशासन ने बैठक बुलायी

सासाराम बिजनेसमैन से रोहतास में दिनदहाड़े 6 लाख रुपये अपराधकर्मियों ने लूट लिये। घटना रोहतास नगर थाना क्षेत्र के कचहरी मोड़ के समीप बाजार में हुई। लूट के बाद अपराधी आराम से भागने में सफल रहे। बिजनेसमैन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः मोरारजी देसाई खुद का बैठकखाना यानी घर नहीं बनवा सके थे

- Advertisement -

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक से कैमूर जिला के मोहनिया निवासी अनीश कुमार स्विफ्ट कार से जा रहे थे। कचहरी के समीप गाड़ी रोक कर रुपया से भरा बैग लेकर वह पांडेय होटल में खाना खाने जा रहे थे। तभी अपराधियों ने कचहरी पेट्रोल पंप के समीप रुपये लूट लिए।

यह भी पढ़ेंः जब प्यार किया तो डरना क्या..गाना तब हर जुबान पर था

लूट के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। अपराधी बैंक से ही पीछे लगे हुए थे। पुलिस हर बिंदु को जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः बंगाल में BJP ने कसी कमर, 32 सीटें जीतने का किया दावा

रामनवमी के जुलूस को ले बैठकः रोहतास प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाले रामनवमी और शब-ए-बरात को लेकर बुधवार को रोहतास थाना परिसर में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित और पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में रामनवमी के अवसर पर रामनवमी अखाड़ा और मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष एवं सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने आपसी भाईचारे के साथ महापर्व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू हुए आचार संहिता का पालन करते हुए मनाने की अपील की। जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने लोगों से कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान सौहार्द और भाईचारा बनाये रखें। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसका भी ख्याल रखें। मौके पर एसडीएम ज्योतिनाथ सहदेव, एसडीपीओ संजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जयपुरियार, अंचलाधिकारी विकास कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः बिहार तेजी से बढ़ रहा राज रोग, बच्चे हो रहे बीपी-सुगर के शिकार

- Advertisement -