दिनदहाड़े बड़े व्यवसायी की वैशाली में गोली मार कर हत्या

0
339

हाजीपुर। वैशाली जिले मैं आज दिनदहाड़े  प्रसिद्ध व्यवसायी गुंजन खेमका की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुंजन खेमका पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

अपराधियों ने गुंजन खेमका को उस वक्त गोली मारी, जब वे औद्योगिक क्षेत्र अवस्थित अपने औद्योगिक प्रतिष्ठान जीके कॉटन जा रहे थे। मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने फैक्ट्री के गेट पर ही उनकी कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। जिससे गुंजन खेमका की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस गोलीबारी में उनका चालक मनोज रविदास बुरी तरह घायल हो गया। दिन के लगभग 12 बजे हुई इस घटना के बाद अपराधी आराम से निकल भागे।

- Advertisement -

घायल चालक का इलाज हाजीपुर के सदर अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि मृतक गुंजन खेमका को डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। गुंजन खेमका कई प्रतिष्ठानों के मालिक हैं तथा हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र में उनका जीके कॉटन मिल के नाम से प्रतिष्ठान है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है, लेकिन इस घटना के बाद व्यवसायियों और आम लोगों में भय व्याप्त है।

यह भी पढ़ेंः किराना व्यवसायी व जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ेंः पहले लूटा, फिर मार दी 2 लोगों को गोली, एक की हो गयी मौत

इधर रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है- नीतीश जी, तब आप गुंडा राज कहते थे। बिहार के लोग जानना चाहते हैं कि अब क्या कौन-सा राज कहा जाये। दिनदहाड़े गोलियों से किसी व्यवसायी की हत्या हो ती है, आप खामोश हैं।

यह भी पढ़ेंः बेटी-दामाद का झगड़ा छुड़ाने आई सास को दामाद ने गोली मारी

यह भी पढ़ेंः बेगूसराय में अपराधी हुए बेखौफ LIC एजेंट की  गोली मार की हत्या

- Advertisement -