बीजेपी ने बंगाल में जिन्हें टिकट दिया, उनमें 2 ने मना कर दिया

0
442
पश्चिम बंगाल बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राज्यसभा सदस्य मुकुल राय पार्टी की बैठक से नदारद रहे। राजीव बनर्जी गवर्नर रूल का विरोध कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राज्यसभा सदस्य मुकुल राय पार्टी की बैठक से नदारद रहे। राजीव बनर्जी गवर्नर रूल का विरोध कर रहे हैं।

कोलकाता। बीजेपी ने बंगाल में जिन्हें टिकट दिया, उनमें से दो उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इनमें सोमेन मित्र की पत्नी भी शामिल हैं। बीजेपी ने आज 5वें, 6ठे, 7वें और आठवें चरण के मतदान के लिए 148 नामों की घोषणा की। इनमें कांग्रेस नेता दिवंगत सोमेन मित्र की पत्नी शिखा मित्रा और पार्षद माला साहा के पति तरुण साहा ने अपनी उम्मीदवारी से इनकार किया है। यह बीजेपी के लिए परेशान करने वाली स्थिति है।

बीजेपी ने नयी लिस्ट में भी दो सांसदों के नाम दिये हैं। इनमें मुकुल राय और जगन्नाथ सरकार हैं। पहले से ही इनके नामों की चर्चा थी। चर्चा तो यह भी थी कि दिलीप घोष को भी बीजेपी उम्मीदवार बनायेगी। घोष इसके लिए तैयार भी थे। उन्होंने कहा था कि पार्टी जो काम सौंपेगी, वह करेगें, लेकिन मुकुल राय ना-नुकुर कर रहे थे। आज सूची जारी होने के बाद पता चला कि मुकुल राय को तो विधानसभा चुनाव का टिकट मिल गया, लेकिन दिलीप घोष बच गये। इसके पहले बीजेपी ने राज्यसभा के एक सदस्य समेत चार सांसदों को मैदान में उतारा है। यानी सांदी छोड़ उन्हें विधानसभा का चुनाव लड़ना है। राज्यसभा सदस्य ने तो नियमों के मुताबिक राज्यसभा से इस्तीफा भी दे दिया है।

- Advertisement -

सूची की नयी बात यह है कि जीतेंद्र तिवारी को टिकट मिल गया है। पार्षद मीना पुरोहित को जोड़ासांको से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से तृणमूल कांग्रेस के विवेक गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर दिवनेश बजाज और शिशिर बाजोरिया ने भी दावा किया था, लेकिन बीजेपी ने मीना पुरोहित को टिकट दे दिया। मीना पुरोहित लंबे समय से बीजेपी से जुड़ी रही हैं और जोड़ासांको इलाके में उनकी अच्छी पकड़ है।

टिकट बंटवारे के बाद कई जगह नाराजगी का आलम है। आसनसोल बीजेपी के एक युवा नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। टिकट जारी होने के बाद कुछ सीटों पर उम्मीदवारों में फेर-बदल भी किया गया है।

- Advertisement -