केंद्र के संकल्प से बिहार लगातार बढ़ रहा है आगे: राजीव रंजन

0
112
बंगाल का वोटर सूपड़ा साफ़ करने से पहले प्रचंड समर्थन देता है। 2006 में ममता बनर्जी को 30 सीटें मिली थीं। लेफ्ट फ्रंट को भारी बहुमत से जीत मिल गयी थी।
बंगाल का वोटर सूपड़ा साफ़ करने से पहले प्रचंड समर्थन देता है। 2006 में ममता बनर्जी को 30 सीटें मिली थीं। लेफ्ट फ्रंट को भारी बहुमत से जीत मिल गयी थी।

पटना। केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार के विकास को अभूतपूर्व गति मिलने की बात कहते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने केंद्र के बीते चार वर्षों में बिहार में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विगत चार वर्षों में केंद्र ने अपनी 130 क्रांतिकारी योजनाओं से देश में जो विकास की लहर पैदा की है, उससे बिहार भी काफी लाभान्वित हुआ है। राजमार्गों के लिए 3,000 करोड़ रूपये और अन्य राजमार्गों के विकास के लिए 2,700 करोड़ रूपये प्रदान किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि कोई नहीं भूल सकता कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों के भ्रष्टाचार और वंशवाद के कारण बिहार कैसी दुर्दशा झेलने को मजबूर था, लेकिन केंद्र के इन चार वर्षों में स्थितियां बदली हैं और राज्य विकास की पटरी पर गति पकड़ने लगा है। इसमें बिहार की एनडीए सरकार का भी बड़ा योगदान है। यही वजह है कि आज केंद्र की सभी योजनाओं में बिहार आगे बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका निभा रहा है। मिसाल के तौर पर अभी हालिया शुरू हुई आयुष्मान भारत के प्रथम चरण में 10 करोड़ लोगों को शामिल किया गया है, जिसमें 1.08 करोड़ लोग सिर्फ बिहार से है।

- Advertisement -

केंद्र की उज्ज्वला योजना की ही बात करें तो अभी तक 5.80 करोड़ से अधिक महिलाओं को इसके तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा चुका है, जिनमें बिहार की भी 75 लाख से अधिक महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा याद करें तो कांग्रेस के 10 वर्ष के शासनकाल में 13वें वित्त आयोग के तहत बिहार को केवल 1 लाख 93 हजार करोड़ रुपये दिए गए, जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार द्वारा राज्य को 4 लाख 33 हजार 803 करोड़ रुपये अर्थात ढाई गुना ज्यादा आवंटित किये गए हैं। इसके अतिरिक्त बिहार के मुद्रा बैंक लाभार्थियों के बीच अभी तक तकरीबन 38 हजार करोड़ रूपये,  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1,1056 करोड़ रूपये, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 260 करोड़ रूपये, अमृत मिशन के लिए 1,165करोड़ रूपये, राहत कोष के लिए 700 करोड़ रूपये, आईओसीएल रिफायनरी के उन्नयन के लिए 550 करोड़ रूपये, राजमार्गों के लिए 3,000 करोड़ रूपये और अन्य राजमार्गों के विकास के लिए 2,700 करोड़ रूपये प्रदान किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार पिछड़ी जातियों, महादलितों के प्रति संवेदनशील है : राजीव

उन्होंने कहा कि ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनमें बिहार सरकार को केंद्र सरकार मदद कर रही है। साफ़ है कि केंद्र सरकार आज बिहार को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग दे रही है और केंद्र की साफ़ नीयत, सही विकास के संकल्प से निश्चय ही भविष्य में बिहार सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

यह भी पढ़ेंः केंद्र की योजनाएं बदल रही ग्रामीण भारत की तस्वीरः भाजपा

- Advertisement -