Bhagalpur: बीएयू सबौर के सबएग्रीस को मिला गोल्ड एवार्ड

0
33

कृषि में नवाचार वाले स्टार्टअप्स को में सब एग्रीस की अहम भूमिका

- Advertisement -

Bhagalpur : बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के सबएग्रीस को गोल्ड मेडल मिला है। इसकी स्थापना राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तत्वाधान में बिहार कृषि विश्वविद्यालय(BAU) में कृषि एवं संबंधित क्षेत्र के कायाकल्प हेतु वर्ष 2019 में की गई थी। सबएग्रीस ने अवतक कृषि में नवाचार करने वाले स्टार्टप्स को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए 57 स्टार्टप्स तैयार किए है। सबएग्रीस महिलाओ को सशक्त बनाने पर भी ध्यान केंद्रितकरता है। इस कडी में दो महिला उद्यमी को तैयार करना विभिन्न उपलब्धियो मे से एक है।

बीएयू के पीआरओ डा राजेश कुमार ने विज्ञप्ति के हवाले से बताया कि जयपुर स्थित चौधरी चरण सिह विपणन संस्थान द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह एवं इन्कयूवेशन सेंटर के उद्धधाटन समारोह के अवसर पर भारत सरकार के कृषि कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा 19 फरवरी 2023 को इन उपलब्धियो के लिए सबएग्रीस को गोल्ड आवार्ड प्रदान की गई है।

इस आयोजन पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व डाॅ0 एस0 एम0 रहमान ने देश के विभिन्न इन्क्युवेसन सेन्टर के प्रतिनिधि के बीच किया। इस मौके पर डी0 जी0 नियाम – डाॅ0 विनयलक्ष्मी नदेंदला , कर्नल राज्यवर्धन राठौर , श्री रामचरण बोहरा , श्री लाल चन्द्र कटारिया – कृषि मंत्री राजस्थान सरकार ,श्री कैलाश चौधरी – राज्य मंत्री , कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं निदेशक नियाम – डाॅ0 रमेश मित्तल आदि गणमान्य अतिथि मौजुद थे।

कुलपति डाॅ0 डी0 आर0 सिंह ने इस पुरस्कार का श्रेय परियोजना के नोडल पदाधिकारी डाॅ0 पी0 के0 सिंह , मुख्य अन्वेशक डाॅ0 आर0 पी0 शर्मा ,व्यवसाय प्रबंधक श्री अशोक कुमार जायसवाल एवं स्टार्टप्स को दिया। जिन्होने खाद्य प्रसंस्करण फार्म मशखाद्य प्रसंस्करण फार्म मशीनरीज , कृषि अपश्ष्टि से धन , कृषि आपूर्ति श्रृंखला एवं एग्रीटेक आदि जैसी विधाओ में नवाचार करके अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया ।

- Advertisement -