सासाराम। रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र के दुर्गावती डैम पर घूमने के लिए दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चार लोग गये हुए थे। इनमें दो नाबालिग छात्राएं भी शामिल थीं। छात्राओं के साथ डैम पर मवेशी चरा रहे लोगों द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। डैम पर घूमने गये दूसरे स्कूल के छात्रों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य लोग भागने में सफल रहे। उधर डालमियानगर खेल मैदान के सामने से सोमवार को पवनसुत गैस एजेंसी अकोढ़ी गोला के प्रबंधक से अपराधियों ने चार लाख रुपये की लूट कर ली।
इसकी जानकारी देते हुए चेनारी थानाध्यक्ष ने बताया कि कैमूर जिला के सोनहन निवासी एक ही परिवार की दो छात्राएं व उसी गांव के दो छात्र बाइक पर सवार होकर डैम घूमने गये थे। उसी दौरान मल्हीपुर निवासी नन्हकू पासवान व उनके अन्य साथी नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस दुर्गावती डैम पहुँची। पुलिस ने मल्हीपुर निवासी नन्हकू पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ितों को मेडिकल जांच एवं बयान के लिए सासाराम भेज दिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना रविवार शाम की है।
पवनसुत गैस एजेंसी अकोढ़ी गोला के प्रबंधक से चार लाख रुपए की लूट
जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र के डालमियानगर खेल मैदान के सामने से सोमवार को पवनसुत गैस एजेंसी अकोढ़ी गोला के प्रबंधक से अपराधियों ने चार लाख रुपये की लूट कर ली। जानकारी के अनुसार उक्त गैस एजेंसी के प्रबंधक कमला कांत तिवारी गैस एजेंसी का पैसा जमा करने स्टेट बैंक डालमियानगर गए थे। पैसा नहीं जमा होने पर अपने बाइक से अकोढ़ी गोला लौट रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा कर उक्त स्थल के निकट धक्का दे उन्हें बाइक से गिरा दिया और बैग में भरा रुपया ले चंपत हो गए। भुक्तभोगी श्री तिवारी द्वारा घटना की सूचना थाना को दी गई है। थानाध्यक्ष श्याम कुमार अपने टीम के साथ मामले की छानबीन व अपराधियों के धर-पकड़ में जुट गये हैं।