30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह समारोह में सम्मानित हुए सीवान के अर्जुन

0
167

नयी दिल्ली। निर्माण भवन में 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह समारोह भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य स्वास्थ्य  मंत्री श्री अश्वनी कुमार चौबे, निदेशक डीजीएचएस डॉ. एस बाँकेट्स, एडीजी- डीजीएचएस डॉ तनु जैन, संयुक्त सचिव-डीजीएचएस श्री राजीव मांझी एवं एम्स पटना के ट्रॉमा इंचार्ज डॉ अनिल कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे भारत वर्ष से 10 लोगों को गुड सेमेरिटन का पुरस्कार दिया गया, जिसमें बिहार से सीवान जिला के चांडी बाजार निवासी अर्जुन कुमार साह को प्रमाण पत्र एवं दो हजार रुपये की नगद राशि से सम्मानित किया गया। इस संबंध में डॉ. अनिल ने बताया कि सीवान के 3200 लोगों सहित अभी तक एम्स पटना के तरफ से 10 हजार लोगों को  प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जा चुका है और ये आगे भी निरन्तर जारी रहेगा। डॉ श्री कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार के प्रशिक्षण के लिए  इच्छुक व्यक्ति एम्स पटना में अपना पंजीकरण करा के प्रशिक्षण ले सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः भोजपुरी फ़िल्म “भकचोन्हर” में एक्टर बनेंगे अमित कश्यप

- Advertisement -

अर्जुन कुमार साह ने 2013 में एम्स पटना के फर्स्ट एड ट्रेनिंग का कोर्स किया था। इसके उपरांत अब तक वे लगभग दर्जनों दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार कर सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचा कर जान बचा चुके हैं। इनके इस सराहनीय कार्य को देखते हुए डॉ. अनिल  कुमार  समन्वयक (कम्युनिटी आउट रिच) एम्स, पटना  ने अर्जुन का नाम भारत सरकार को अनुमोदित किया था।

यह भी पढ़ेंः यातायात नियमों का पालन डर से नहीं, अच्छे नागरिक के नाते करें

इस अवसर पर अर्जुन कुमार ने बताया कि डॉ. अनिल के द्वारा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण  सीवान के लोगों सहित बिहार की अलग-अलग जगहों पर शिविर के माध्यम से एम्स पटना द्वारा दिया गया। इससे बिहार के लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः पुरषोत्तम से हारते नहीं तो गजल गायक नहीं बन पाते जगजीत सिंह

यह भी पढ़ेंः पैरों से लिख कर इंटर की परीक्षा दे रही है 16 साल की अंकिता

बता दें कि एम्स पटना, बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन एवं सीवान के अर्जुन फाउंडेशन ने  संयुक्त रूप से 6 मार्च 2016 को सीवान जिले के राजेन्द्र स्टेडियम में लगभग 3200 लोगों को एक साथ प्राथमिक उपचार सह क्युएमआरटी का प्रशिक्षण दिया था। एक साथ 3200 लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षण दिया जाना देश की पहली सबसे बड़ी प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण साबित हुआ, जिससे बिहार के लोगो को बहुत लाभ मिला।

यह भी पढ़ेंः अर्जुन फॉउंडेशन व एम्स, पटना ने माताओं को किया सम्मानित

- Advertisement -